एशिया कप 2025 में विस्फोटक बल्लेबाजी कर पूरी दुनिया के गेंदबाजों में अपन खौफ पैदा करने वाले अभिषेक शर्मा ने अब आईसीसी रैंकिंग में भी नया इतिहास रच दिया है। अभिषेक ने अब इतनी रेटिंग हासिल कर ली है, जो इससे पहले दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं की थी। उनका पहले नंबर की कुर्सी पर तो कब्जा है ही, साथ ही वे इतिहास रचने में भी कामयाब रहे।
अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20 रैंकिंग के इतिहास में हासिल की सबसे ज्यादा रेटिंग
आईसीसी की ओर से एशिया कप के तुरंत बाद टी20 की नई रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें अभिषेक शर्मा अभी भी नंबर वन बने हुए हैं। एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भले ही उनका बल्ला बहुत जोर का नहीं बोला, लेकिन इसके बाद भी इस वक्त उनकी रेटिंग 926 की है। इससे पहले सर्वाधिक रेटिंग का रिकॉर्ड डेविड मलान के नाम था। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने एक बार 919 तक की रेटिंग हासिल कर ली थी, लेकिन अब अभिषेक ने उन्हें पीछे छोड़ने का काम कर दिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
अभिषेक 931 तक की रेटिंग तक पहुंच गए थे, लेकिन फिर नीचे आए
एशिया कप के दौरान ही अभिषेक शर्मा ने जब बैक टू बैक तीन अर्धशतक लगाए और श्रीलंका के खिलाफ भी एक बेहतरीन पारी खेली तो उनकी रेटिंग 931 तक चली गई थी, लेकिन फाइनल में उनका बल्ला नहीं चला और पांच ही रन बनाकर आउट हो गए। इससे उनकी रेटिंग कम हो गई है, लेकिन फिर भी उनकी रेटिंग फिलहाल 926 की है। इस बीच दूसरे नंबर के बल्लेबाज की बात की जाए तो वहां पर इंग्लैंड के फिल साल्ट हैं। उनकी रेटिंग 844 की है। पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच अच्छा खास अंतर है, इससे आप समझ सकते हैं कि अभिषेक इस वक्त कितने जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं।
तिलक वर्मा को भी हुआ रेटिंग का फायदा
तिलक वर्मा की भी रेटिंग में इस बार इजाफा हुआ है। एशिया कप फाइनल में तिलक ने पाकिस्तान के खिलाफ 69 रनों की एक मैच विनिंग पारी खेली थी, इसके बाद उनकी रेटिंग 819 की हो गई है। वे इस वक्त तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि उन्हें रेटिंग का ज्यादा फायदा नहीं हुआ। इंग्लैंड के जॉस बटलर 785 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर मौजूद हैं।
पथुम निसंका को भी दो स्थानों का फायदा
इस बीच श्रीलंका के पथुम निसंक को दो स्थानों का फायदा मिला है। उन्होंने एशिया कप के दौरान भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाया था, इसका फायदा उन्हें मिलता हुआ दिख रहा है। निसंका की रेटिंग अभी 779 की हो गई है। निसंका के आगे जाने से ट्रेविस हेड को फायदा हुआ है। वे अब एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 6 पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 771 की है।
ये भी पढ़े :PCB चीफ ने टेक दिए घुटने,एशिया कप 2025 की ट्रॉफी ले जाने के बाद मोहसिन नकवी ने मांगी माफी
सूर्यकुमार यादव दो स्थानों के नुकसान के साथ नंबर आठ पर पहुंचे
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला उस तरह नहीं चल रहा है, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते थे, इसलिए उनकी रेटिंग और रैंकिंग में लगातार गिरावट देखने के लिए मिल रही है। सूर्या फिलहाल 698 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर चले गए हैं। इस बार भी उन्हें दो स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है। श्रीलंका के कुसल परेरा दो स्थानों के फायदे के साथ नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 692 की है।
Comments