द्रिक पंचांग के अनुसार, 2 अक्टूबर 2025 को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. ऐसे में इस दिन दुर्गा विसर्जन करने के साथ-साथ दशहरा भी मनाया जाता है. हालांकि, दशमी तिथि पर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, सुकर्मा योग, धृति योग, तैतिल करण, गर करण और वणिज करण का भी निर्माण हो रहा है. ग्रह गोचर की बात करें तो दशहरा पर किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन नहीं होगा. आइए अब जानते हैं 2 अक्टूबर 2025, वार गुरुवार का लव राशिफल.
मेष राशि
विवाहित जातकों के जीवन में प्रेम और रोमांस बरकरार रहेगा. वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उन्हें जीवनसाथी से मुलाकात करने का चांस नहीं मिलेगा. उम्मीद है कि गुरुवार को अधिकतर समय आप अपने भाई या बहन के साथ बिताएंगे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
वृषभ राशि
सिंगल वृषभ राशि के जातकों का दिन खुशनुमा रहेगा क्योंकि जीवनसाथी का साथ मिलेगा, लेकिन विवाहित जातकों को सावधान रहना होगा. आपका कोई करीबी व्यक्ति आपको बहकाने की कोशिश कर सकता है, जिस कारण आपका प्रेम जीवन प्रभावित होगा.
मिथुन राशि
शादीशुदा मिथुन राशि के जातकों का जीवनसाथी संग कोई विवाद चल रहा है तो उसे दूर करें. यदि आप अपने गुस्से पर काबू रखेंगे तो उम्मीद है कि आपका साथी संग फिर से किसी पुरानी या नई बात पर झगड़ा गुरुवार को नहीं होगा.
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातक अपने जीवनसाथी और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें. इससे दिन खुशनुमा रहेगा और झगड़ा नहीं होगा.
सिंह राशि
शादीशुदा सिंह राशि के जातकों की प्यार की राह में मुश्किलें आ सकती हैं, जिन्हें आप दोनों को मिलकर पार करना होगा. आप अपने साथी पर विश्वास करें और झगड़ा न करें. इसके अलावा किसी तीसरे व्यक्ति को आप दोनों के बीच बोलने की इजाजत न दें.
कन्या राशि
विवाहित कन्या राशि के जातक अपने प्रेम जीवन में आ रही बाधाओं को आसानी से पार कर लेंगे. साथ ही पहले से अधिक जीवनसाथी को समझने का प्रयास करेंगे.
तुला राशि
शादीशुदा तुला राशि के जातकों के सामने चुनौतियां आएंगी. मुश्किल समय में आपको खुद को और प्रेमी को संभालना होगा. साथ ही एक-दूसरे पर विश्वास रखना बेहद जरूरी है.
वृश्चिक राशि
विवाहित वृश्चिक राशि के जातक अपने प्रियतम के साथ खुशी के पल साझा करेंगे. उम्मीद है कि गुरुवार को आपके घर में क्लेश नहीं होगा.
धनु राशि
शादीशुदा धनु राशि के जातकों को अहसास होगा कि उनका जीवनसाथी ही उनका असली हमदम है, जिस पर आप आंख मूंदकर विश्वास कर सकते हैं. इसके अलावा दिन खत्म होने से पहले आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं.
मकर राशि
विवाहित जातकों को यदि अपने साथी से ये शिकवा है कि वो अपने दिल की बातों को जुबां पर नहीं लाते हैं तो ये शिकायत अब दूर होगी. उम्मीद है कि गुरुवार को आपका लवमेट दिल खोलकर आपसे बात करेगा.
कुंभ राशि
शादीशुदा कुंभ राशि के जातकों का साथी संग रिश्ता मजबूत होगा और आप एक-दूसरे के और करीब आएंगे. इसके अलावा दिनभर घर में क्लेश भी नहीं होगा.
मीन राशि
मीन राशि के विवाहित जातकों के लिए ये दिन अच्छा रहेगा क्योंकि आपके प्रेम जीवन में कुछ अच्छे पल आएंगे. इसके अलावा आपका मूड भी दिनभर अच्छा रहेगा.
Comments