किरंदुल : किरंदुल में स्थित शारदीय दुर्गा पूजा बंगीय कल्चरल एसोसिएशन द्वारा माता दुर्गा की विदाई से पूर्व विजयादशमी के दिन गुरुवार को सिंदूर खेला।बंगीय समाज की महिलाओं का मानना है की माँ दुर्गा को सिंदूर लगाने के पश्चात उसी सिंदूर को महिलायें लगाने से पति की आयु दीर्घ होती है इसलिए सभी एक दूसरे को सिंदूर लगाकर अपने पति की लंबी आयु के लिए माँ दुर्गा से प्रार्थना करते है इसके बाद कोलकाता के ढाक बाजा पर सभी महिलाएं नृत्य भी करती हैं।
Comments