जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में, भारत में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में, भारत में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। पूरी वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 162 रन ही बना सकी। भारत के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की और विरोधी टीम को कम स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका अदा की है।

जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल

जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट चटकाए हैं। उन्होंने ओपनर जॉन कैम्पबेल, जस्टिन ग्रीव्स और जोहान लेन को पवेलियन की राह दिखाई है। इसी के साथ बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय धरती पर अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह WTC में घर पर 50 लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन (149 विकेट) और रवींद्र जडेजा (94 विकेट) घर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 50 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। लेकिन ये दोनों स्पिनर हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

WTC में घर पर खेले कुल 13 टेस्ट मुकाबले

जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में घर पर कुल 13 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 50 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान एक इनिंग में 45 रन देकर 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बुमराह की यॉर्कर गेंद का कोई भी सानी है और जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

बुमराह भारत के लिए टेस्ट में चटका चुके 200 से ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह की गिनती भारत के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में साल 2018 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में कुल 222 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 15 बार पांच विकेट हॉल शामिल रहे हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments