डोनेशन दिलाने के नाम पर 20 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी,आरोपी गिरफ्तार

डोनेशन दिलाने के नाम पर 20 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी,आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस को ठगी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में बिहार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने NGO को कंपनी से 5 करोड़ का डोनेशन दिलाने के नाम पर 20 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी की थी।

यह पूरा मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। पद्मनाभपुर के रहने वाले कृष्णाकांत शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि इंदौर के एक NGO को डोनेशन दिलाने के नाम पर संतोष तिवारी ने उनसे संपर्क किया था। इस दौरान उसने दावा किया कि वह उसे कॉर्पोर्रेट कंपनी से 5 करोड़ का डोनेशन दिला देगा। इसके एवज में उसने यूपीआई के जरीए 20.50 लाख रुपए ले लिए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

पैसे देने के बाद भी डोनेशन नहीं मिला और आरोपी अपना मोहबाइल बंद कर फरार हो गया। इसके बाद कृष्णाकांत शर्मा ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने इस मामले की शिकायत पुरानी भिलाई थाने में की। मामले में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी। आरोपी ने अपना वेस्ट दिल्ली का पता दिया था, जहां पुलिस ने दबिश दी तो वह वहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी तरीकों से आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर लिया और पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को बिहार के बक्सर जिले से पकड़ लिया गया।

समाजसेवा और NGO को बनाता था निशाना

आरोपी संतोष तिवारी को बिहार के बक्सर जिले से पकड़कर पुलिस भिलाई लाई, जहां उससे इस मामले में पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने कबूल किया की उसने इंदौर के एक NGO को डोनेशन दिलाने के नाम पर 20.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। इसके साथ ही उसने बताया कि वह खुद को कॉर्पोरेट कंपनी में जुड़ा बताता था और समाजसेवा और NGO को निशाना बनाता था। फिर उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों से डोनेशन दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूलकर फरार हो जाता थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments