लखनपुर : नगर पंचायत लखनपुर के नारी शक्ति महिला मंडल द्वारा 01 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को नगर पंचायत सामुदायिक भवन में महारास गरबा (डांडिया )नृत्य का आयोजन सुश्री अंजू ठाकुर, अमिता चंदेल, श्रीमती सरस्वती गुप्ता एवं प्रभा गुप्ता, सावित्री साहू, सुषमा जायसवाल, चंदा साहु, माला ठाकुर, स्वाति पाण्डेय, के नेतृत्व में आयोजित हुई ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
कार्यक्रम आगाज़ से पहले नृत्यांगना महिलाओं द्वारा भगवान श्रीगणेश माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। महारास गरबा शाम 7 बजे से आरंभ होकर रात 11 बजे तक जारी रहा। डांडिया नृत्य में नगर पंचायत के जिज्ञासु महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आकर्षक परिधानों में सजे धजे नृत्य करते महिलाओं के मनमोहक गरबा नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नगर में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहने की उम्मीद जताई गई है।
Comments