विजयादशमी पर मुंगेली पुलिस ने किया शस्त्र पूजन, पुलिस अधीक्षक ने दी जिलेवासियों को बधाई

विजयादशमी पर मुंगेली पुलिस ने किया शस्त्र पूजन, पुलिस अधीक्षक ने दी जिलेवासियों को बधाई


मुंगेली  : विजयादशमी (02 अक्टूबर 2025) के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में रक्षित केंद्र मुंगेली में परंपरागत शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों व जवानों ने शस्त्र एवं उपकरणों की विधि-विधान से पूजा कर शक्ति, सुरक्षा और विजय की कामना की। दशहरा पर्व पर आयोजित शस्त्र पूजा कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पटेल ने परंपरा के अनुसार हथियार, उपकरण और वाहनों की पूजा-अर्चना की।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

पूजा के अंत में परंपरा के अनुसार रक्षिका कद्दू काटकर हवाई फायरिंग की गई और वाहनों की पूजा के साथ पुलिस बल ने जनता की सुरक्षा का संकल्प लिया। जिले के सभी थानों में भी शस्त्र पूजन किया गया। पुलिस अधीक्षक पटेल ने जिलेवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। अपने भीतर के रावण को समाप्त कर समाज में शांति और भाईचारे का संदेश फैलाना ही दशहरे का वास्तविक उद्देश्य है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी लोग पर्व को शांति और सुरक्षित ढंग से मनाएं। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली मयंक तिवारी, पथरिया अनुविभागीय अधिकारी नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक एस.आर. घृतलहरे, यातायात एवं नक्सल उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू, रक्षित निरीक्षक नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा बघेल सहित जिले के थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments