सीएम योगी ने शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर विधि-विधान के साथ सभी कन्याओं का पूजन किया।
1/9:
शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का पूजन किया।
2/9:
जान लें कि सीएम योगी हर नवरात्रि पर पूजा-पाठ और कन्या पूजन का आयोजन करते हैं।
3/9:
गोरखपुर में सीएम योगी ने कन्या पूजन के दौरान सभी कन्याओं के पैर पखारे, तिलक लगाया और उपहार भेंट किया।
4/9:
मुख्यमंत्री ने एक बालक को भी तिलक लगाया और माला पहनाकर अंगवस्त्र ओढ़ाया।
5/9:
लेकिन सीएम योगी की निगाह कन्या पूजन के लिए आई एक 6 महीने की बच्ची पर टिक गई। उन्होंने नन्ही बच्ची को पुचकारा और विधि विधान से उसका पूजन किया।
6/9:
सिर्फ यही नहीं, मुख्यमंत्री ने सभी कन्याओं और बटुक को अपने हाथों से प्रसाद भी बांटा। इस दौरान वो खुशी से उनसे बातचीत भी करते दिखे।
7/9:
सीएम योगी नवरात्रि में दुर्गा पूजा करते हैं और व्रत रहते हैं। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन की तस्वीरें सामने आई हैं।
8/9:
सीएम योगी आदित्यनाथ का प्यार-दुलार पाने के लिए कन्याओं और बटुकों की आतुरता देखते ही बन रही थी।
9/9:
सीएम योगी ने पूजन के बाद सभी के हाथों में दक्षिणा और उपहार दिए जिसे पाकर बालिकाएं खुश दिखीं।
Comments