कन्या पूजन में दिखा CM योगी का अनोखा अंदाज,नन्ही बच्ची को देख पुचकारा, फिर खूब किया दुलार

कन्या पूजन में दिखा CM योगी का अनोखा अंदाज,नन्ही बच्ची को देख पुचकारा, फिर खूब किया दुलार

सीएम योगी ने शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर विधि-विधान के साथ सभी कन्याओं का पूजन किया।

 

Description of the pic

1/9:

शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का पूजन किया। 
 Description of the pic

2/9:

जान लें कि सीएम योगी हर नवरात्रि पर पूजा-पाठ और कन्या पूजन का आयोजन करते हैं।
 Description of the pic

3/9:

गोरखपुर में सीएम योगी ने कन्या पूजन के दौरान सभी कन्याओं के पैर पखारे, तिलक लगाया और उपहार भेंट किया।
 Description of the pic

4/9:

मुख्यमंत्री ने एक बालक को भी तिलक लगाया और माला पहनाकर अंगवस्त्र ओढ़ाया।
 Description of the pic

5/9:

लेकिन सीएम योगी की निगाह कन्या पूजन के लिए आई एक 6 महीने की बच्ची पर टिक गई। उन्होंने नन्ही बच्ची को पुचकारा और विधि विधान से उसका पूजन किया।
 

Description of the pic

6/9:

सिर्फ यही नहीं, मुख्यमंत्री ने सभी कन्याओं और बटुक को अपने हाथों से प्रसाद भी बांटा। इस दौरान वो खुशी से उनसे बातचीत भी करते दिखे। 
 Description of the pic

7/9:

सीएम योगी नवरात्रि में दुर्गा पूजा करते हैं और व्रत रहते हैं। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन की तस्वीरें सामने आई हैं।
 Description of the pic

8/9:

सीएम योगी आदित्यनाथ का प्यार-दुलार पाने के लिए कन्याओं और बटुकों की आतुरता देखते ही बन रही थी। 
 Description of the pic

9/9:

सीएम योगी ने पूजन के बाद सभी के हाथों में दक्षिणा और उपहार दिए जिसे पाकर बालिकाएं खुश दिखीं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments