GST 2.0 के बाद मात्र इतने की मिल रही Mahindra Thar Roxx? देखें प्राइस लिस्ट

GST 2.0 के बाद मात्र इतने की मिल रही Mahindra Thar Roxx? देखें प्राइस लिस्ट

अगर आप भी थार लेकर गांव या शहर में भौकाल मचाना चाहते हैं, तो ये बढ़िया मौका है। दरअसल GST कटौती के बाद Mahindra Thar Roxx की कीमतों में ₹74,000 से लेकर ₹1.33 लाख तक की कमी आई है। अब Mahindra Thar Roxx की नई कीमतें लगभग ₹12.25 लाख से ₹22.06 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच मिल रही हैं।GST रेट कटौती के कारण पहले 48% टैक्स की जगह अब 40% टैक्स लगता है, जिससे ग्राहकों को सीधे भारी छूट मिल रही है। आइए Thar Roxx Variant Wise Price List आप नीचे देख सकते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

वेरिएंट ईंधन (Fuel) ट्रांसमिशन (Transmission) ड्राइव टाइप (Drive Type) एक्स-शोरूम कीमत (₹ लाख में)
MX1 पेट्रोल मैनुअल RWD ₹ 12.25 लाख
MX1 डीज़ल मैनुअल RWD ₹ 13.48 लाख
MX3 पेट्रोल ऑटोमैटिक RWD ₹ 14.42 लाख
MX3 डीज़ल मैनुअल RWD ₹ 15.36 लाख
MX5 पेट्रोल मैनुअल RWD ₹ 15.75 लाख
AX3L डीज़ल मैनुअल RWD ₹ 16.31 लाख
MX5 डीज़ल मैनुअल RWD ₹ 16.31 लाख
MX3 डीज़ल ऑटोमैटिक RWD ₹ 16.78 लाख
MX5 पेट्रोल ऑटोमैटिक RWD ₹ 17.16 लाख
MX5 डीज़ल ऑटोमैटिक RWD ₹ 17.72 लाख
AX5L डीज़ल ऑटोमैटिक RWD ₹ 18.19 लाख
MX5 डीज़ल मैनुअल 4WD ₹ 18.29 लाख
AX7L डीज़ल मैनुअल RWD ₹ 18.66 लाख
AX7L पेट्रोल ऑटोमैटिक RWD ₹ 19.51 लाख
AX7L डीज़ल ऑटोमैटिक RWD ₹ 20.00 लाख
AX5L डीज़ल ऑटोमैटिक 4WD ₹ 20.17 लाख
AX7L डीज़ल मैनुअल 4WD ₹ 20.65 लाख
AX7L डीज़ल ऑटोमैटिक 4WD ₹ 22.06 लाख

Mahindra Thar Roxx: इंजन और परफॉर्मेंस

Mahindra Thar Roxx के 18 वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प हैं। पेट्रोल इंजन 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, और डीजल इंजन 2.2-लीटर CRDi है। पेट्रोल इंजन RWD कॉन्फिगरेशन में और डीजल इंजन 4WD में उपलब्ध है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं। रियल-वर्ल्ड माइलेज 13-15 kmpl के बीच है, जो ऑफ-रोड SUV के लिए अच्छा है।

Mahindra Thar Roxx: फीचर्स और खासियत

थार रॉक्स में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जो इसे ऑफ-रोड और सिटी ड्राइविंग दोनों के लिए आइडियल बनाते हैं। इसमें पैनोरामिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और रियर AC वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह SUV 5-सीटर है और इसका बूट स्पेस 447 लीटर है, जो फैमिली ट्रिप्स के लिए भी बेहतर है।

सेफ्टी

Mahindra Thar Roxx को BNCAP से सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग प्राप्त है। इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ADAS लेवल 2 (ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट), हिल असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल

ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल (BLD) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

मिडिल क्लास के लिए किफायती

GST कट के बाद Thar Roxx अब Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी SUVs से ज्यादा कॉम्पिटिटिव हो गई है। अगर आप एक पावरफुल, स्टाइलिश और सेफ SUV की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। खासतौर पर कीमत में कटौती के बाद, यह जेब पर भी कम बोझ डालती है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments