Hyundai India देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। पिछले महीने भी हुंडई का बेहतर प्रदर्शन जारी रहा। हमेशा की तरह सितंबर 2025 में भी Hyundai Creta कंपनी की Best Selling Car रही।आइए, जानते हैं कि पिछले महीने कंपनी ने कितनी गाड़ियां बेची हैं।
Hyundai की दनादन सेल
GST Cut के बाद हुंडई की गाड़ियां दनादन बिक रही हैं। सितंबर 2025 में Hyundai की कुल 70,347 यूनिट बिकी हैं। ये आंकड़ा सितंबर 2024 में बिकी इसकी कुल 64,201 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 6141 यूनिट की कमी को दर्शाता है। कुल बिक्री में 18,800 यूनिट एक्सपोर्ट हुई हैं और 51,547 यूनिट को घरेलू बाजार में बेचा गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
सितंबर 2024 की तुलना में घरेलू मार्केट के अंदर मामूली रूप से 1% की बढ़त हुई है, लेकिन अगस्त 2025 की तुलना में 17% की वृद्धि हुई, जो जीएसटी 2.0 सुधारों और त्योहारी सीजन की मांग से बनी मजबूत गति को दर्शाता है। एक्सपोर्ट में सालाना स्तर पर 44% की तेज वृद्धि हुई है, जो पिछले 33 महीनों में सबसे ज्यादा मंथली ग्रोथ है।
Hyundai Creta ने लगाए चार चांद
हुंडई क्रेटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। इसे सितंबर 2025 में 18,861 नए ग्राहक मिले हैं। ये आंकड़ा सितंबर 2024 में बिकी क्रेटा की कुल 15,902 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर हुई 2959 यूनिट की बढ़ोतरी को दर्शाता है। GST Cut के बाद ग्राहक इसे मात्र ₹10,72,589 में खरीद सकते हैं।
कंपनी इसे 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बोस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन ऑटोमैटिक AC, वायरलेस फोन चार्जर और कीलेस एंट्री फीचर्स के साथ बेचती है। सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS शामिल है। इसका अधिकतम क्लेम्ड माइलेज 21 KMPL है।
कंपनी ने क्या कहा?
HMIL के होल टाइम डायरेक्टर और सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि हम पीएम मोदी जी के प्रति परिवर्तनकारी जीएसटी 2.0 सुधारों के लिए आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने लाखों लोगों की आकांक्षाओं को पंख दिए हैं। है। उन्होंने आगे कहा कि क्रेटा और वेन्यू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि एक्सपोर्ट लगभग तीन वर्षों में अपने सबसे अच्छे स्तर पर पहुंच गया है।

Comments