द्रिक पंचांह के मुताबिक, 3 अक्टूबर के दिन आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है. इसके साथ ही श्रवण और धनिष्ठा नक्षत्र, धृति और शूल योग, वणिज, विष्टि और बव करण रहेगा. करण, बव, योग और नक्षत्र के साथ ही ग्रहों की स्थिति से एकादशी पर लव राशिफल सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा इस बारे में जानते हैं. आप यहां 3 अक्टूबर 2025, शुक्रवार का लव राशिफल पढ़ सकते हैं.
मेष राशि
आज आपकी जिंदगी में कोई नया शख्स आ सकता है. आपकी बातचीत हो सकती है लेकिन आप इसे अपना पार्टनर न सोचें. यह आपको हैरत में डाल सकता है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
वृषभ राशि
आप ऑनलाइन किसे से मिल सकते हैं. यह आपके लिए अच्छा रहेगा. हालांकि, आपको आसानी से अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचना चाहिए.
मिथुन राशि
सिंगल लोगों की किसी से ऑनलाइन माध्यम से बातचीत हो सकती है. यह रिश्ता आपके लिए लंबा चल सकता है. हालांकि, बातचीत के दौरान सावधानी रखें.
कर्क राशि
लंबे समय से पार्टनर खोज रहे लोगों को सफलता मिल सकती है. आपकी लाइफ में जीवनसाथी आ सकता है. घर वाले रिश्ता देख रहे हैं तो सफलता मिलेगी.
सिंह राशि
आप किसी से मिलते हैं तो उसे माता पिता से परिचय करा सकते हैं. यह आपके लिए अच्छा पार्टनर साबित हो सकता है. इस रिश्ते में आप आगे बढ़ सकते हैं.
कन्या राशि
आपके लिए पिछले दिनों पार्नटर की खोज सफल नहीं हुई है लेकिन अब समय अच्छा है. आपके लिए कोई रिश्तेदार रिश्ता लेकर आ सकता है.
तुला राशि
पुराने पार्टनर से मिल सकते हैं. हालांकि, यह घटना आपको हैरानी में डाल सकती है. आप अच्छे से बात करें और खुलकर बात करें.
वृश्चिक राशि
किसी कार्यक्रम में आपकी मुलाकात रोचक व्यक्ति से हो सकती है. आप पार्टनर की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है.
धनु राशि
आप किसी से मिलते हैं तो यह दिन को मस्ती भरा बना बना सकता है. आप घूमने के लिए जाएं और दिन यादगार बनाएं.
मकर राशि
आप किसी सहकर्मी की ओर आकर्षित हो सकते हैं अगर ऐसा होता है तो बातचीत करें. संभावना है आपके पक्ष में उत्तर आएगा.
कुंभ राशि
आपकी जिंदगी में कोई नया पार्नटर प्रवेश करेगा. आपको शर्म आ सकती है लेकिन खुलकर बात करें. आप जान पहचान के लिए किसी दोस्त की मदद ले सकते हैं.
मीन राशि
आप किसी के प्यार में डूबे हुए हैं तो अपनी भावनाओं को व्यक्त करें. अपने मन की बात करें. यह आपके लिए अच्छा रहेगा. पार्नटर से प्यार मिलने की संभावना है.
Comments