राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने "मां के नाम एक पेड़" अभियान चलाकर समाज को दिया संदेश
परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : भारत सरकार द्वारा संचालित "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत् कचना घुरवा महाविद्यालय की रासेयो स्वयं सेवकों ने माताओं के सम्मान में पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रेखराम कुर्रे के मार्गदर्शन में रासेयो के महिला एवं पुरुष इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में 50 से अधिक औषधि एवं फलदार पौधों का रोपण किये। प्राचार्य डॉ दिनेश साहू ने कहा कि पेड़ लगाने से प्रकृति पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है ।इससे पर्यावरण पर ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है,धरती का तापमान कम होता है, भु - जल स्तर बढ़ता है और प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य तेजस्वी यदु ने पेड़ को धरती का आभूषण कहा उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान का उद्देश्य मां के नाम एक पेड़ लगाकर उनकी स्थाई यादगार बनाना है ,इससे प्रकृति- पर्यावरण की रक्षा होगी। जिससे भावी पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित किया जा सकेगा। महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कार्यालयीन स्टॉफ ने भी एक एक पौधों का रोपण किया एवं उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली।इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक तरुण निर्मलकर, निर्मला यादव, आरती साहू, विनोद यादव, धनराज ध्रुव कैलाश साहू देवेंद्र भारती,पवन कुमार यादव,टिकेश निर्मलकर ,हरि दादा एवं रासेयो इकाई के महिला,पुरुष स्वयं सेवक व छात्र छात्राओं की अहम भागीदारी रही।
Comments