पूर्णिया में बड़ा हादसा : वंदे भारत ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत

पूर्णिया में बड़ा हादसा : वंदे भारत ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत

पूर्णिया: पूर्णिया के कस्बा में वंदे भारत ट्रेन के चपेट में आने से चार लोगों की  मौत हो गई। जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जीएमसी भेजा गया है। वहीं रेलवे पुलिस लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना कस्बा रेलवे गुमटी के पास की बताई जा रही है। मृतकों में सभी की उम्र 18 से 25 वर्ष बताई जा रही है।

सुबह 5 बजे हुआ हादसा

वंदे भारत ट्रेन जोगबनी से चलकर पाटलिपुत्र तक जाती है। यह ट्रेन कस्बा के पास से सुबह तकरीबन 5:00 बजे गुजर रही थी तभी यह हादसा हुआ है। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि हादसे के पीछे क्या वजह है। क्या रेलवे गुमटी कर्मचारी की लापरवाही है या लोगों ने हाई स्पीड ट्रेन की अनदेखी कर गुमटी पार करने का प्रयत्न किया है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

जांच के बाद सामने आएगी हादसे की वजह

मौके पर रेलवे और प्रशासन के लोग मौजूद हैं। घटना की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। बता दें कि जोगबनी से पाटलिपुत्र के बीच चलनेवाली वंदे भारत एक हाईस्पीड ट्रेन है। इसकी रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे के करीब होती है। इसलिए जब भी यह ट्रेन गुजरती है तो आसपास के लोग अलर्ट हो जाते हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments