बिलासपुर : थाना गस्तुरी चौकी मल्हार क्षेत्र में सुपारी देकर हत्या की साजिश और मारपीट के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने बड़ी सफलता के साथ खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
घटना का क्रम
मामला 26 सितंबर 2025 की सुबह का है। प्रार्थी बृहस्पति श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बहन सतरूपा श्रीवास सुबह लगभग 5 बजे घर का दरवाजा खोल रही थीं, तभी दो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर लाठी से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे बृहस्पति को भी गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को तुरंत जे.जे. हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने सतरूपा की चोटों को खतरनाक (डेंजर नेचर ऑफ इंजरी) बताया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
पुलिस जांच में खुलासा
पुलिस जांच में पता चला कि यह हमला पूर्व नियोजित था। तनौद निवासी नूतन कर्ष और टेकराम केंवट ने लगभग चार महीने पहले सतरूपा को जान से मारने के लिए 5 लाख रुपए का सौदा तय किया था। योजना के तहत 70 हजार रुपए एडवांस भी दिए गए थे। 25 सितंबर को चारों आरोपी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 11 AX 7334 से मल्हार पहुंचे और अगले दिन सुबह हमला किया।
हत्या की साजिश का मकसद
जांच में यह भी सामने आया कि सतरूपा के पति तारकेश्वर श्रीवास एसईसीएल में कार्यरत थे। उनकी मृत्यु के बाद पत्नी को पेंशन और बेटी को अनुकंपा नियुक्ति मिलने वाली थी। इसी लाभ के लालच में सतरूपा के देवर विष्णु प्रसाद श्रीवास और नंदोई कृष्ण श्रीवास ने हत्या की योजना बनाई।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
पुलिस ने आरोपियों से दो लाठियां, घटना के समय पहने कपड़े और मोटरसाइकिल जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
नूतन कर्ष पिता बलदाऊ कर्ष, 28 वर्ष, निवासी तनौद, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा।
टेकराम केंवट पिता मोतीलाल केंवट, 30 वर्ष, निवासी तनौद, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा।
कृष्ण कुमार श्रीवास पिता कैलाश श्रीवास, 38 वर्ष, निवासी तनौद, थाना शिवरीनारायण।
विष्णु प्रसाद श्रीवास पिता सुखराम श्रीवास, 35 वर्ष, निवासी ग्राम मेड, थाना पचपेड़ी, जिला जांजगीर-चांपा।
सभी आरोपियों को विधिवत 1 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस पूरे मामले में थाना गस्तुरी चौकी मल्हार पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही थाना पचपेड़ी और जांजगीर जिला पुलिस बल ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, सबूत जुटाए और गवाहों के बयान लिए। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी।
नकाबपोश हमलावरों द्वारा सुबह-सुबह किया गया हमला और चोट की गंभीरता ने नागरिकों में चिंता पैदा कर दी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया और पूरे मामले को न्यायिक प्रक्रिया में लाकर निष्पक्ष ढंग से हल किया। थाना गस्तुरी चौकी के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और अपराधियों को जल्द पकड़ना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Comments