द्रिक पंचांग के अनुसार, 5 अक्टूबर 2025 को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि रहेगी. साथ ही शतभिषा नक्षत्र, पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र, गण्ड योग, वृद्धि योग, तैतिल करण और गर करण का निर्माण हो रहा है. नवग्रहों के बारे में बात करें तो सूर्य देव को समर्पित रविवार के दिन किसी भी ग्रह का राशि गोचर नहीं होगा. आइए अब जानते हैं 5 अक्टूबर 2025 के मेष से लेकर मीन राशिवालों के लव राशिफल के बारे में.
मेष राशि
शादीशुदा मेष राशि के जातकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. किसी की बातों में आकर आप अपने जीवनसाथी से झगड़ा कर सकते हैं. हालांकि, बहुत ही जल्दी आपको अपनी गलती का अहसास भी हो जाएगा.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
वृषभ राशि
विवाहित वृषभ राशि के जातकों को उनका साथी रविवार को पर्याप्त समय नहीं दे पाएगा, जिस कारण बुरा लगेगा और मन उदास रहेगा.
मिथुन राशि
जिन लोगों के माता-पिता उनकी शादी के लिए रिश्ता तलाश कर रहे हैं, उन्हें अक्टूबर माह के पहले रविवार को खुशखबरी मिल सकती है. वहीं, शादीशुदा जातक अपने जीवनसाथी के प्यार और साथ के लिए तरसते रहेंगे.
कर्क राशि
रविवार को कर्क राशिवालों को दांपत्य जीवन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें जीवनसाथी का पूर्ण समर्थन मिलेगा. साथ ही आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी.
सिंह राशि
जिन सिंह राशि के लोगों की शादी हो चुकी है, रविवार का दिन उनके लिए सामान्य रहेगा. घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा, जिस कारण अकेले में ज्यादा समय जीवनसाथी के साथ नहीं बिता पाएंगे.
कन्या राशि
शादीशुदा कन्या राशि के जातक अधिकतर समय अपने प्रेमी की बांहों में व्यतीत करेंगे. वहीं, सिंगल लोगों को अक्टूबर माह के पहले रविवार को अपना हमसफर नहीं मिलेगा, बल्कि घर में आपके कारण क्लेश हो सकता है.
तुला राशि
अविवाहित तुला राशिवालों के लिए अक्टूबर माह के पहले रविवार को शादी का रिश्ता आ सकता है. वहीं, जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनका दिन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी आपके साथ समय बिताएंगे और अपने दिल की बात साझा करेंगे.
वृश्चिक राशि
शादीशुदा वृश्चिक राशि के जातकों का साथी उनके सब्र और धैर्य का इम्तिहान लेगा. इसलिए शांत रहें और विवादों से दूर रहें. खासकर जीवनसाथी से बातचीत करते समय अपने गुस्से पर काबू रखें, नहीं तो 5 अक्टूबर को आपके घर में क्लेश होना पक्का है.
धनु राशि
विवाहित धनु राशि के जातक अपने प्रियतम से किसी भी बात को लेकर झूठ न बोलें, नहीं तो आपका अच्छा-खासा प्रेम-संबंध बिगड़ सकता है. इसके अलावा रविवार को अपने गुस्से पर काबू रखें और जीवनसाथी से शांत रहकर बातचीत करें.
मकर राशि
जो मकर राशि के जातक लंबे वक्त से सिंगल हैं, उन्हें अक्टूबर माह के पहले रविवार अपना हमसफर मिल सकता है. वहीं, शादीशुदा लोगों का दिन हंसी-खुशी जीवनसाथी और घरवालों के साथ व्यतीत होगा.
कुंभ राशि
विवाहित कुंभ राशि के जातकों के लिए 5 अक्टूबर का दिन सामान्य रहेगा. हालांकि, जीवनसाथी के साथ काफी कम समय बिताएंगे, लेकिन आप दोनों के बीच का प्यार कम नहीं होगा. इसके अलावा बच्चों के साथ रिश्ता भी अच्छा रहेगा.
मीन राशि
अक्टूबर माह के पहले रविवार को मीन राशि के सिंगल जातकों को अपना सोलमेट मिल सकता है. वहीं, विवाहित जातक जीवनसाथी से झगड़ा करेंगे. हालांकि, गलती आपकी होगी, जिसका आपको बहुत जल्दी पछतावा होगा.
Comments