दुर्ग: आजकल शेयर मार्केट के नाम पर खूब ठगी हो रही है. ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है. यहाँ शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 66 लाख 47 हजार की धोखाधड़ी हुई. पुलिस धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी सोमेन्द्र पाटिल को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अबतक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है.
मामला सुपेला थाना के स्मृति नगर चौकी का है. शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी का नाम सोमेन्द्र पाटिल है. पुलिस ने उसके पास से धोखाधड़ी की रकम से खरीदे गए 38 लाख की कार और एक गूगल फोन जब्त किया है. जिसकी कीमत 40 लाख रूपए है. उसने अब तक 04 करोड़ 50 हजार रूपये की ठगी की है. पुलिस इस मामले में पहले आरोपी की 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमे स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डाली नामदेव, निशा मानिकपुरी, धातरी कोसरे, शुभम गुप्ता शामिल है. जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
दरअसल, पीड़ित करण शर्मा ने चौकी स्मृति नगर में लिखित शिकायत दिया था कि शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. उसके साथ 66 लाख 47 हजार की धोखाधड़ी हुई है. शिकायत केस दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. सभी के खिलाफ धारा 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी सोमेन्द्र पाटिल को पकड़ा गया. सोमेन्द्र पाटिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ करने पर पता चला, सोमेन्द्र पाटिल द्वारा पांच लोगों के साथ मिलकर निवेशकों से धोखाधड़ी करने की नियत से उनसे निशा बिजनेस कन्सलटेंट प्रायवेट लिमिटेड एवं यूनिक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन नामक कंपनी में निवेश कराकर एवं 01 वर्ष मे राशि दुगुनी करने का लालच देकर निवेश कराते थे.
उन्होंने उनसे 7 करोड़ की राशि का निवेश कराया. इसके बाद वो निवेशकों से प्राप्त राशि कमिशन के रूप में बाँट लिया जाता था. राशि का 20 प्रतिशत रकम आरोपी सोमेन्द्र पाटिल अपने पास रखकर स्नेहांशु नामदेव देता था. अब तक आरोपी सोमेंद्र पाटिल द्वारा लगभग 04 करोड़ 50 हजार रूपये की रकम धोखाधड़ी कर कमाई. आरोपी के कब्जे से ठगी की रकम से खरीदी 38 लाख की कार और 40 लाख रूपए का गूगल फोन मिला है. साथ ही निवेशकों से प्राप्त रकम से संबंधित दस्तावेज जप्त किया गया है. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Comments