इस पेड़ को खेत की मेड़ पर लगाएं और कमाएं तगड़ा मुनाफा

इस पेड़ को खेत की मेड़ पर लगाएं और कमाएं तगड़ा मुनाफा

अगर आपके पास खाली पड़ी जमीन है और आप कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा चाहते हैं, तो विदेशी पौधा यूकेलिप्टस आपके लिए सोने की खान साबित हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यूकेलिप्टस एक बार लगाने पर कई साल तक मुनाफा देता है.

इसकी लकड़ी और पत्तियों से निकले तेल की बाजार में भारी मांग है. जिससे यह किसानों के लिए बेहद मुनाफे वाली खेती है. किसान इसकी खेती करके अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं.

किसान अपनी फसल के साथ यूकेलिप्टस के पौधे को भी तैयार करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यूकेलिप्टस की लकड़ी का प्रयोग इमारती लकड़ी , फर्नीचर बनाने एवं अन्य घरेलू सामान बनाने के साथ औद्योगिक इकाइयों के द्वारा भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

यूकेलिप्टस की लकड़ी का इस्तेमाल फर्नीचर, पेपर और प्लाईवुड उद्योग में किया जाता है, जबकि पत्तियों से निकला तेल दवाइयों और कॉस्मेटिक उत्पादों में इस्तेमाल होता है. यही वजह है कि इसकी मांग सालभर बनी रहती है.

यूकेलिप्टस का पौधा ऑस्ट्रेलियाई मूल का पौधा है. जो कम समय में तेजी से ग्रोथ करता है. इस पौधे को अन्य फसलों के साथ आसानी से तैयार किया जा सकता है. जो कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है .

यूकेलिप्टस के पौधे को अलग अलग क्षेत्र में कई अन्य नामों गम, सफेदा और नीलगिर के नाम से भी जाना जाता है . यूकेलिप्टस लकड़ी का इस्तेमाल इमारती लकड़ी के तौर पर, ईंधन, पेटियां, हार्ड बोर्ड, लुगदी, फर्नीचर ,पार्टिकल बोर्ड के रूप में इस्तेमाल किया जाता है .इस किसान अपनी खाली पड़ी जमीन या खेत के किनारे मेड़ पर लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

यूकेलिप्टस के पौधे को लगाने के लिए एक मीटर चौड़ा 1 मीटर लंबा और 1 मीटर गहरा गड्ढा खोदकर उसकी मिट्टी बाहर निकालने के बाद एक तिहाई मिट्टी एक तिहाई गोबर की सड़ी हुई खाद और समान मात्रा में बालू मिलाकर उसमें फंगीसाइड मिलते हुए गड्ढे को भर दें. साथ ही गड्ढे में मिट्टी भरते समय 1 किलोग्राम में एनपीके खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. और खड्डे से गड्ढे के बीच की दूरी 2 मीटर की होनी चाहिए .

100 यूकेलिप्टस पौधों की रोपाई पर लगभग 5 से 6 हजार का खर्च आता है. 5–6 साल में एक पेड़ से औसतन 40–50 किलो लकड़ी मिलती है. ऐसे में 100 पेड़ों से करीब 4–5 टन लकड़ी तैयार होती है, जिसकी मौजूदा बाजार कीमत 40–50 रुपए प्रति किलो है. इस हिसाब से किसान 2 लाख से 2.5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments