रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, 5 लोगों की मौत

रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, 5 लोगों की मौत

कीव: रूस ने रविवार को लगातार दूसरे दिन यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है। रूसी सेना ने रात भर यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन, मिसाइल और बम हमले किए। इस दौरान 500 से ज्यादा ड्रोन और 50 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से बहुत बड़ा हमला किया गया। इस हमले में कम से कम पांच नागरिकों की मौत हो गई। इसके साथ ही नागरिक बुनियादी ढांचे को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है। रूस के इस हमले से यूक्रेन में भारी तबाही हुई है। 

हमले के बाद भड़के जेलेंस्की

रूस के लगातार दूसरे दिन इतने बड़े पैमाने पर हमले से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भड़क गए हैं। उन्होंने रविवार सुबह कहा कि रूस ने यूक्रेन के नौ विभिन्न क्षेत्रों में 50 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल और करीब 500 ड्रोन दागे हैं। जेलेंस्की के मुताबिक, यह हमला बेहद संगठित और व्यापक था, जिसका मकसद नागरिक इलाकों में भय फैलाना और बुनियादी सेवाओं को ठप करना था। यह हमला यूक्रेन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हुआ है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

यूक्रेन में कहां हुआ ज्यादा नुकसान

रूस के इस हमले से यूक्रेन के लवीव शहर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। स्थानीय अधिकारियों और आपातकालीन सेवा की रिपोर्ट के अनुसार लवीव पर ड्रोन और मिसाइलों की बरसात के कारण चार लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए। लवीव के महापौर एंड्री सदोवी ने बताया कि हमले के कारण शहर के दो जिलों में बिजली सेवा बाधित हो गई और सार्वजनिक परिवहन पर भी इसका असर पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि हमले के दौरान शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक व्यावसायिक परिसर में भी आग लग गई, जिसे दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद बुझाया।

जापोरिज्जिया में हाहाकार

रूस के इस हमले से जापोरिज्जिया शहर में भी भारी नुकसान हुआ है। जापोरिज्जिया के गवर्नर इवान फेडोरोव ने बताया कि वहां हुई हवाई हमले में एक महिला की मौत हो गई जबकि 16 वर्षीय लड़की समेत नौ अन्य लोग घायल हुए। इस हमले ने स्थानीय नागरिकों में भय और असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है। यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने बताया कि पूरे देश में इस हमले से घायल हुए लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और बचाव दल प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में जुटे हैं। 

यूक्रेन के कई शहरों में छाया अंधेरा

यूक्रेन के कई क्षेत्रों में रूसी हमले के चलते बिजली, संचार और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस हमले से यूक्रेन के 50 हजार से ज्यादा घरों और कई शहरों में अंधेरा छा गया है। रूस के इस हमले को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने गंभीर चिंता का विषय बताया है। कई देशों ने इसे गैरकानूनी और नागरिकों के खिलाफ हिंसा बताया है। यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस हमले की निंदा की है और तत्काल युद्धविराम की मांग की है।

जेलेंस्की ने जारी किया संदेश

जेलेंस्की ने अपने संबोधन में देशवासियों से संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि यूक्रेन अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी ताकत से लड़ता रहेगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहयोग और समर्थन का आह्वान किया। ताकि रूस के इस हमले का मुकाबला किया जा सके और शांति स्थापित हो।

रूस ने शनिवार को ट्रेन और पावर ग्रिड पर किया था हमला

रूस ने इससे पहले शनिवार को भी यूक्रेन की एक ट्रेन और पावर ग्रिड को ड्रोन हमले में निशाना बनाया था। इसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। यह हमला यूक्रेन-रूस युद्ध की जटिलता और गंभीरता को फिर से दर्शाता है, जहां आम नागरिक भी लगातार हिंसा की चपेट में आ रहे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि इससे तनाव और बढ़ेगा और क्षेत्र में स्थिरता की उम्मीदें कम होंगी। वहीं, यूक्रेन के लोगों की हिम्मत और संघर्ष जारी है, जो अपने देश की आजादी और सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments