राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई, चला बुलडोजर

राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई, चला बुलडोजर

रायपुर : राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से एक और बड़ी कार्रवाई की है.

टेमरी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके आधार पर ग्राम टेमरी में अवैध निर्माण के खिलाफ राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और NRDA ने मिलकर कार्रवाई की. इस दौरान अवैध जमीन पर बन रहे कई मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया. वहीं डुमरतराई पटवारी हल्का नं 74, खसरा नंबर 279/11 रकबा 2.8330 हेक्टेयर के भाग 0.10 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए बाउंड्री वाल को राजस्व और नगर निगम की संयुक्त टीम ने हटाया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

रायपुर जिले के SDM नंद कुमार चौबे ने बताया कि NRDA और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि टेमरी में अवैध प्लाटिंग की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद राजस्व विभाग ने सुबह अपनी टीम भेजी और अवैध निर्माण को हटवाया.

वहीं डुमरतराई में की गई कार्रवाई पर SDM चौबे ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन थी, जिस पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया गया था. राजधानी में किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए राजस्व विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अवैध प्लाटिंग और कब्जे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. कार्रवाई के दौरान NRDA के अधिकारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी, पुलिस सुरक्षा बल और कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments