जैजैपुर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के जैजेपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ चांपा थाना में धोखाधड़ी के केस दर्ज होने के बाद BJP ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।फेसबुक पर पोस्ट कर BJP ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि अपराधियों की कांग्रेस या कांग्रेस के अपराधी? इस तरह कांग्रेस विधायक के खिलाफ एफआईआई दर्ज होने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक, मामला 2015 से 2020 के मध्य का है। आरोप है, बम्हनीडीह सहकारी समिति में प्रबन्धक रहते बालेश्वए साहू और सहयोगी विक्रेता गौतम राठौर ने 42 लाख 78 हजार रुपये धोखाधड़ी की है। राजकुमाए शर्मा नाम के व्यक्ति की रिपोर्ट पर चाम्पा पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। आरोप है कि फर्जी हस्तक्षर और अंगूठे लगाकर राशि आहरण किया गया है। फिलहाल, कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद छग में राजनीति गरमा गई है।
Comments