जगदलपुर : मशहूर ऐतिहासिक बस्तर दशहरे की रौनक के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। पसरा इलाके में देर रात नशे की हालत में युवकों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान 24 वर्षीय करण बघेल के रूप में हुई है जो रेलवे कॉलोनी का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वो भी दशहरे के मेले में दोस्तों के साथ गया था। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पसरा मैदान की है जहां हर साल बस्तर दशहरा के आयोजन के दौरान भीड़ उमड़ती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 10 बजे दो गुटों के बीच पहले मामूली बहस शुरू हुई। दोनों पक्ष नशे की हालत में थे पर बात धीरे-धीरे गाली-गलौज से मारपीट तक पहुंच गई। इस झगड़े में करण बघेल को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। करण को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
Comments