कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू का पूर्व से है कमीशन करप्शन और क्राइम से गहरा नाता,गिरफ्तारी के डर से विधायक फरार

कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू का पूर्व से है कमीशन करप्शन और क्राइम से गहरा नाता,गिरफ्तारी के डर से विधायक फरार

 जांजगीर-चांपा : जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पुलिस जांच का सामना करने के बजाय फरार हो गए है। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि उन्होंने अपने सहयोगी के साथ मिलकर किसानों के फर्जी हस्ताक्षर और ब्लैंक चेक का इस्तेमाल करते हुए वर्ष 2015 से 2025 तक 42 लाख 78 हजार रुपये की अवैध निकासी की और किसानों का रकम गबन कर गए ।

यह मामला सामने आने के बाद आज जांजगीर-चांपा और सक्ती जिलों के भाजपा नेताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा और विधायक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा —
“बालेश्वर साहू का विधायक बनने से पहले से ही कमीशन, करप्शन और क्राइम से गहरा संबंध रहा है। यह व्यक्ति हमेशा विवादों में रहा है। किसानों का फर्जी अंगूठा लगाकर बैंक से लाखों रुपये निकालना बेहद घिनौना अपराध है। उसे विधायक पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।”

चंदेल ने कहा कि जब बालेश्वर साहू धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक थे, तब भी भारी गड़बड़ियां हुई थीं, जिसकी जांच होने पर कई नए भ्रष्टाचार के खुलासे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह धोखाधड़ी सिर्फ एक या दो किसानों की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के साथ विश्वासघात है।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा ने कहा —
 “बालेश्वर साहू ने किसानों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाला है। यह केवल वित्तीय अपराध नहीं, बल्कि जैजैपुर की जनता के साथ विश्वासघात है। किसानों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनकी राशि फर्जी तरीके से निकालना क्षमायोग्य नहीं है।”

उन्होंने कहा कि यदि साहू निर्दोष हैं तो जांच से क्यों भाग रहे हैं।

“पुलिस उन्हें खोज रही है, लेकिन वे फरार हैं। अगर वे सही होते तो सामने आकर जांच में सहयोग करते। उनका छिपना इस बात का संकेत है कि दाल में कुछ तो काला है।”यह सिर्फ एक मामला नहीं, किसानों के साथ विश्वासघात की श्रृंखला है”
भाजपा नेताओं का कहना है कि साहू ने वर्षों से किसानों की जमीन, ऋण पुस्तिकाएं और दस्तावेज अपने कब्जे में रखकर फर्जी ऋण और निकासी की है। जांच आगे बढ़ी तो भ्रष्टाचार की बड़ी जड़ें उजागर होंगी।

कांग्रेस हमेशा से भ्रष्टाचारियों का संरक्षक का काम करती है।
चंद्रा ने कहा कि कांग्रेस किसानों की हितैषी होने का दिखावा करती है, जबकि उसी ने किसानों की मेहनत लूटने वाले व्यक्ति को विधायक बनाकर बैठाया है। यह पार्टी की जनविरोधी सोच और दोहरे चरित्र को उजागर करता है।

भाजपा ने मांग की है कि —

1. कांग्रेस तत्काल बालेश्वर साहू को पार्टी से निष्कासित करे।

2. पुलिस शीघ्र गिरफ्तारी कर साक्ष्य को सुरक्षित करे।

3. पीड़ित किसानों को हर्जाना और न्याय मिले।

भाजपा नेताओं ने आज ज्ञापन सौंपकर आक्रोश जताया ।

ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े, सक्ति जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गभेल, जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी चंद्रा, उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, मोहनकुमारी साहू, कीर्तन चंद्रा, रामनरेश यादव, अनुभव तिवारी और आशुतोष गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments