iQOO 15 जल्द भारत में होगा लॉन्च,कंपनी ने दिखाई पहली झलक

iQOO 15 जल्द भारत में होगा लॉन्च,कंपनी ने दिखाई पहली झलक

iQOO 15 जल्द भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से फोन की लॉन्चिंग कंफर्म की है। पिछले महीने Qualcomm के सबसे तेज प्रोसेसर के लॉन्च के साथ ही iQOO ने अपने अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग कंफर्म की थी। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा फोन में और भी कई तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह iQOO के इस साल आए प्रीमियम फोन iQOO 13 का अपग्रेड होगा।

जल्द भारत में एंट्री

iQOO 15 के अलावा iQOO Neo 11 को इस महीने चीनी बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों फोन को आने वाले कुछ महीने में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में भी उतारा जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इन दोनों फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं की है। iQOO India ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए iQOO 15 की लॉन्चिंग कंफर्म की है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO 15 को अगले महीने दिवाली के बाद भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। वहीं, फोन के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स?

iQOO 15 को 6.85 इंच के बड़े LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 2K रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। यह फोन Samsung के प्रीमियम डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। फोन के डिस्प्ले में 144Hz हाई रिफ्रेश रेट और अल्ट्रा सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 16GB रैम के साथ 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।

iQOO 15 फीचर्स (संभावित)
डिस्प्ले 6.85 LTPO AMOLED
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
स्टोरेज 16GB, 1TB
बैटरी 7000mAh, 100W, 50W
कैमरा 50MP + 50MP + 50MP, 32MP
OS Android 16, OriginOS 6

iQOO का यह फोन 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन में Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 मिल सकता है। यह फोन 50MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो पेरीस्कोप कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments