आश्विन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि सोमवार का दिन :शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की बरसेगी इन राशियों पर कृपा,पढ़े राशिफल

आश्विन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि सोमवार का दिन :शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की बरसेगी इन राशियों पर कृपा,पढ़े राशिफल

आज आश्विन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि सोमवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। आज स्नान-दान की शरद पूर्णिमा है। आज दोपहर 1 बजकर 14 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन पूरी रात पार करके भोर 4 बजकर 2 मिनट तक उत्तर भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। यहां विस्तार से जानिए मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का राशिफल।

मेष राशिः आप काम को बेहतर तरीके से करने में सक्षम होंगे

आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा। आज आपका आत्मविश्वास मजबूत बनेगा, आप काम को बेहतर तरीके से करने में सक्षम होंगे। आज आपको व्यापार में लाभ होगा, लेकिन आप साझेदारी में थोड़ी सतर्कता बनाये रखें। आज आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा और आपको किसी काम में जीवनसाथी का साथ मिलेगा। जिससे काम आसानी से हो जायेगा।

  • लकी रंग - लाल
  • लकी नंबर - 6

वृष राशिः आज कारोबार में आपको बढ़िया धन लाभ होगा

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज कारोबार में आपको बढ़िया धन लाभ होगा, साथ ही आपके व्यावसायिक रिश्ते भी सुधरेंगे। आज प्राइवेट नौकरी में कार्यरत व्यक्तियों को पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। आज किसी व्यक्ति से चल रही अनबन ख़त्म होगी , आपसी मधुरता बढ़ेगी। आज आपको किसी रिश्तेदार से मिलने का मौका मिलेगा तथा उनसे कुछ काम की भी बात हो सकती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

  • लकी रंग - पीला
  • लकी नंबर - 1

मिथुन राशिः आज चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे

आज का दिन आपके लिए ठीक रहने वाला है। आज आप कुछ ऐसा करेंगे, जिससे आपके पड़ोसी भी आपकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पायेंगे। यदि आज आप कोई नया वाहन खरीदना चाहते हैं, तो दिन अच्छा है आप खरीद सकते हैं। आज आप चुनौतियों से नहीं घबरायेंगे और उनका डटकर मुकाबला करेंगे, जिससे जल्द ही सब ठीक हो जायेगा।

  • लकी रंग - काला
  • लकी नंबर - 3

कर्क राशिः आज आप निजी जीवन में चल रही समस्याओं को सुलझा लेंगे

आज का दिन आपके लिए खुशहाल रहेगा। आज आप निजी जीवन में चल रही समस्याओं को सुलझा लेंगे, आपका मन संतुष्ट होगा। आज कुछ भी करने से पहले आप अपने बड़ों से राय अवश्य लें, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। आज नवविवाहित दंपत्ति अध्यात्मिक यात्रा करने का प्लान बना सकते हैं। आज आपका मन शांत और स्थिर रहेगा, जिसकी वजह आप अपना काम अच्छे से कर पायेंगे।

  • लकी रंग - पिंक
  • लकी नंबर - 9

सिंह राशिः आज आप वो कामयाबी पाने में सफल रहेंगे

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आज आप नयी योजनाओं की शुरुआत करके, भविष्य में बड़ा धन लाभ कमायेंगे। आज आप वो कामयाबी पाने में सफल रहेंगे, जिसके लिए आपने बहुत मेहनत की थी। यदि आपके क़ानूनी मामले कोर्ट – कचहरी में चल रहें तो आज आपको उनसे राहत मिलेगी। इस राशि के छात्र आज अपनी पढाई को पूरा करने के विदेश जाने की तैयारी कर सकते हैं, जिसमें पेरेंट्स का पूरा साथ मिलेगा।

  • लकी रंग - ग्रे
  • लकी नंबर - 4

कन्या राशिः आज आपकी खोई हुई चीज वापस मिलने से आपको बहुत ख़ुशी होगी

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज आप बड़े भाई की मदद से अपना काम कम्पलीट करने में सफल रहेंगे। आज आपकी खोई हुई चीज वापस मिलने से आपको बहुत ख़ुशी होगी। आज बिजनेस में आपकी व्यस्तता थोड़ी ज्यादा रहेगी, आप फैमली को समय कम दे पायेंगे। इस राशि के व्यक्ति जिनकी रुचि कला और अभिनय के क्षेत्र में हैं, तो आज आपको सुनहरा अवसर मिलने वाला है। जिससे आप अपने भविष्य को बेहतर बना सके।

  • लकी रंग - मेजेंटा
  • लकी नंबर - 5

तुला राशिः आज आपको मेहनत का उचित फल मिलेगा

 

आज का दिन पके लिए उत्तम रहेगा। आज आपको मेहनत का उचित फल मिलेगा, आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपके दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएंगी, साथ ही किसी मेहमान के आने से ये ख़ुशी डबल हो जाएगी। आज आप घर से जुड़ा कोई अधूरा काम पूरा करा सकते हैं। आज आपको ऑफिस में कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा, जिससे आपका काम और परफोर्मेंस दोनों ही बेहतर होंगे।

  • लकी रंग - पर्पल
  • लकी नंबर - 8

वृश्चिक राशिः आज आप जल्दबाजी में कोई भी काम करने से बचें

आज का दिन आपके लिए मिला – जुला रहने वाला है। आज आप जल्दबाजी में कोई भी काम करने से बचें, तो आपके लिए अच्छा होगा। आज माता – पिता से आपको जिन्दगी की बड़ी सीख मिलेगी, जो आपकी तरक्की में सहायक सिद्ध होगी। आज आपका मन आध्यात्मिकता की ओर बढ़ेगा, आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज इस राशि की महिलाएं अपने काम –काज को जल्दी निपटाकर, कुछ वक्त अपनी सहेलियों के साथ बिताएंगी, जिससे आपको ख़ुशी मिलेगी।

ये भी पढ़े : Diwali 2025: दीवाली के दिन इन कामों से बचें,आर्थिक तंगी होगी दूर

  • लकी रंग - इंडिगो
  • लकी नंबर - 7

धनु राशिः आज आपको रोजगार के नए अवसर प्राप्त होने वाले हैं

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आपको रोजगार के नए अवसर प्राप्त होने वाले हैं, जिनका लाभ लेकर आप अपना भविष्य संवार सकते हैं। आज आपको लम्बे समय बाद घर जाने का मौका मिलेगा, सबसे मिलकर आपको बहुत ख़ुशी होगी। आज आपको किसी शारीरिक समस्या से मुक्ति मिलेगी, आप खुद को अच्छा महसूस करेंगे। आज इस राशि के सरकारी नौकरी में कार्यरत व्यक्तियों को ट्रान्सफर से जुड़ी खबर प्राप्त हो सकती है।

  • लकी रंग - भूरा
  • लकी नंबर - 2

मकर राशिः आज आपको किसी वरिष्ठ व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा

आज का दिन आपके लिए पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। आज आपको किसी वरिष्ठ व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा, जिनके मार्गदर्शन से आपकी तरक्की होना तय है। आज आप इस बात का खास ध्यान रखें कि, किसी भी व्यक्ति की उपेक्षा न करें। आज आप घर पर रहकर कुछ वक्त बच्चों के साथ गुजारेंगे, आपको ख़ुशी होगी। आज आपको राजनितिक रिश्तों का लाभ मिलेगा, जिससे आपके काम को गति मिलेगी।

  • लकी रंग - सफेद
  • लकी नंबर - 8

कुम्भ राशिः आज आप समय से अपने अधिकतर काम पूरे कर लेंगे

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आज आप समय से अपने अधिकतर काम पूरे कर लेंगे, जिससे आपके सर से काम का बोझ कम होगा। आज आप अपनी तुलना किसी भी व्यक्ति से न करें, खुद पर भरोसा रखें। आज आपको दोस्तों के साथ इंजॉय करने को मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे, आपका मान –सम्मान बढ़ेगा।

  • लकी रंग - नेवी-ब्लू
  • लकी नंबर - 7

मीन राशिः आपके व्यवहार की सभी प्रशंसा करेंगे

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आप किसी सामाजिक समारोह में शामिल होंगे, आपके व्यवहार की सभी प्रशंसा करेंगे। इस राशि के इंजीनियर आज अपने प्रोजेक्ट को पूरा कर लेंगे। आज आप खुद के अन्दर बदलाव लेकर आयेंगे, जिसका आपको भविष्य में बड़ा लाभ मिलेगा। आज आप लव मेट के साथ बाहर डिनर करने जा सकते हैं, जिससे आप दोनों को ख़ुशी मिलेगी।

  • लकी रंग - हरा
  • लकी नंबर - 9









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments