धमतरी में 52 परी के 9 आशिक गिरफ्तार

धमतरी में 52 परी के 9 आशिक गिरफ्तार

धमतरी : जिले में 9 जुआरी गिरफ्तार किए गए है, थाना रूद्री को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बेंदरानवागांव के जंगल क्षेत्र में कुछ व्यक्ति आपस में ताश पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। हाथी विचरण क्षेत्र होने के कारण जुआरियों को यह भ्रम था कि पुलिस वहाँ तक नहीं पहुँच पाएगी, इसलिए वे जंगल के भीतर जुआ खेल रहे थे। सूचना मिलते ही धमतरी पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी भागने का प्रयास करने लगे, किंतु सतर्कता और घेराबंदी के दौरान 09 जुआरियों को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।

पकड़े गए जुआरियों से 40,200/- रुपये नगद, 01 बंडल ताश पत्ती 52 पत्ती, 01 नग पीला रंग की तालपत्री, 07 स्मार्टफोन एवं 01 कीपैड मोबाइल कुल कीमती 1,00,000/-, 03 मोटरसाइकिल एवं 01 स्कूटी (कुल 04 वाहन) कीमती 1,20,000/-रूपये,इस प्रकार कुल जुमला 2,60,200/- रूपये की सामग्री जप्त की गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

गिरफ्तार जुआरी

◆ (01) ऋषभ अजमानी पिता बलजीत अजमानी उम्र 25 वर्ष, साकिन लालबगीचा, धमतरी।

◆ (02) अनमोल उर्फ सौरभ ज्ञानचंदानी पिता राजू ज्ञानचंदानी उम्र 25 वर्ष, इतवारी बाजार साई मंदिर के पास, धमतरी।

(03) राजीव मीनपाल पिता गणेश मीनपाल उम्र 27 वर्ष, आमापारा गौराचौरा के पास, धमतरी।

◆ (04) संतोष सोरी पिता स्व. भन्नूलाल सोरी उम्र 45 वर्ष, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी श्यामतराई, धमतरी।

◆ (05) संतोष निर्मलकर पिता कल्याण निर्मलकर उम्र 30 वर्ष, बिलाई माता मंदिर के पास, धमतरी।

◆ (06) मनोज साहू पिता दिनानाथ साहू उम्र 32 वर्ष, सोरिद डीपोपारा, धमतरी।

◆ (07) सावन उर्फ गुड्डू यादव पिता स्व. भूवन यादव उम्र 32 वर्ष, सोरिद नगर, धमतरी।

◆ (08) हरिश पवार पिता सतीश पवार उम्र 19 वर्ष, मराठापारा, धमतरी।

◆ (09) श्यामलाल ध्रुव पिता स्व. कुशलराम ध्रुव उम्र 45 वर्ष, साकिन सोरम, थाना रूद्री।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments