कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा गया है। यहां रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 1 गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि घटना करीब शाम पांच बजे की है। जहां रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक से बोलेरो टकरा गई। हादसे में 1 ड्राइवर 3 शिक्षिका और एक अन्य की मौत हो गई। जबकि 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
आपको बता दें कि ड्राइवर को छोड़कर मरने वाले सभी कोलकाता के रहने वाले हैं। ये सभी MP के बालाघाट के कान्हा नेशनल पार्क घूमने के लिए गए हुए थे और वहां से सभी बिलासपुर आ रहे थे, जहां रात में सभी को ट्रेन पकड़ना था। लेकिन इससे पहले हादसे को शिकार हो गए। रॉन्ग साइड से आ रही एक ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। जिसमें ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक में सभी महिलाएं टीचर है और कोलकाता के रहने वाले हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 1 घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद पांचों शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Comments