बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ विद्युत कार्यालय का घेराव और तालाबंदी कार्यक्रम को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ विद्युत कार्यालय का घेराव और तालाबंदी कार्यक्रम को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

कुनकुरी :  बिजली बिलों में बढ़ोतरी और स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुनकुरी ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने रैली के रूप में नारेबाज़ी करते हुए विद्युत कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने घेराव और तालाबंदी कार्यक्रम को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “बिजली बिल कम करो, बिजली बिल हाफ योजना लागू करो और स्मार्ट मीटर बंद करो” जैसे नारों से पूरे परिसर को गूंजा दिया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव

जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने कहा कि – “लगातार बढ़ते बिजली बिलों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। सरकार महंगाई और बिजली दरों में इजाफा कर जनता का शोषण कर रही है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार इन भारी बिलों से त्रस्त हैं। यदि जल्द राहत नहीं दी गई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील की मांग

कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने कहा - “राज्य सरकार को 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना लागू करनी चाहिए और बढ़ाए गए बिजली बिलों को वापस लिया जाए, स्मार्ट मीटर लगाने के लिए दबाओ न बनाएं, कुनकुरी की जनता के साथ पूरे छत्तीसगढ़ की जनता इस बिजली बिल की बोझ से परेशान है।”

प्रशासनिक व्यवस्था

विरोध प्रदर्शन के दौरान एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और कार्यक्रम को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर मनोज सागर यादव, एस इलयास, विनयशील गुप्ता, ताहिर अली, रॉबर्ट एक्का, राकेश देवांगन, आशीष सतपति, शहजाद अली, अजीत केरकेट्टा, मुकेश नायक, मोनू अग्रवाल, अरशद हुसैन, एजेम टोप्पो एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्तागण समेत बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments