जैजैपुर : किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ जनता का गुस्सा फूट पड़ा है।आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जैजैपुर में बालेश्वर साहू का पुतला जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और इस्तीफे की मांग की विधायक पर आरोप है कि उन्होंने किसानों के लाखों रुपये फर्जी दस्तावेज़ों से बैंक से निकालकर गबन किया। चांपा पुलिस ने उन पर धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामला दर्ज होते ही विधायक फरार हो गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
जनता का कहना है —
“किसानों की मेहनत की कमाई लूटने वाले विधायक को कांग्रेस बचा रही है, यह शर्मनाक है!”भाजपा नेताओं ने कहा कि अब भ्रष्टाचार और अपराध का हिसाब जनता सड़कों पर मांग रही है।जैजैपुर, सक्ती और जांजगीर-चांपा के लोग एक स्वर में कह रहे हैं —
“किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले विधायक को तुरंत गिरफ्तार करो!”
Comments