5 साल पुराने थप्पड़ का बदला मौत,कार से कुचलकर उतारा मौत के घाट

5 साल पुराने थप्पड़ का बदला मौत,कार से कुचलकर उतारा मौत के घाट

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शनिवार की रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया। यहां एक व्यक्ति ने 5 साल पुराने थप्पड़ का बदला लेते हुए अपने दुश्मन को कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।इस वारदात में दो दोस्तों की जान चली गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

5 साल पुराने थप्पड़ से शुरू हुई दुश्मनी शनिवार रात करीब 8 बजे का वक्त था। महासमुंद नेशनल हाईवे-353 पर हलचल थी, तभी तेज रफ्तार टाटा सफारी ने स्कूटी सवार दो दोस्तों को टक्कर मारी और फिर कई बार गाड़ी चढ़ाकर कुचल डाला। मौके पर ही जितेंद्र चंद्राकर की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त अशोक साहू ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मृतक जितेंद्र, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर का पति था। जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाला शख्स अमन अग्रवाल है, जो जितेंद्र का पुराना दुश्मन था। पुलिस पूछताछ में अमन ने बताया कि 5 साल पहले जितेंद्र ने उसे एक थप्पड़ मारा था। उसी दिन से बदले की आग उसके भीतर जल रही थी। वह लगातार जितेंद्र पर नजर रखता था और उसके आने-जाने का रूटीन जानता था। 4 अक्टूबर की रात, अमन ने मौका पाकर उस थप्पड़ का बदला खौनी तरीके से लिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

कैसे रची साजिश अमन अग्रवाल अपनी टाटा सफारी लेकर खरोरा मेडिकल कॉलेज के पास पहले से ही घात लगाए बैठा था। जैसे ही जितेंद्र की स्कूटी साराडीह मोड़ के पास पहुंची, अमन ने गाड़ी तेज की और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों दोस्त सड़क पर जा गिरे। इसके बाद अमन ने गाड़ी मोड़ी और दोनों को कई बार कुचल डाला। जितेंद्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि अशोक को रायपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। 

वारदात के बाद मचा हड़कंप स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे तो सड़क पर खून, चकनाचूर स्कूटी और टूटी हड्डियों के निशान थे। हर कोई सन्न था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल अमन अग्रवाल से पूछताछ जारी है। वहीं मामले को लेकर एसपी का कहना है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि योजनाबद्ध हत्या है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है।"









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments