ग्राम पंचायत चैनपुर और चनवारीडांड में पोषण माह कार्यक्रम से बढ़ी ग्रामीण महिलाओं में जागरूकता

ग्राम पंचायत चैनपुर और चनवारीडांड में पोषण माह कार्यक्रम से बढ़ी ग्रामीण महिलाओं में जागरूकता

एमसीबी :  जिले के विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ की ग्राम पंचायत चैनपुर और चनवारीडांड में पोषण माह के अवसर पर एक भव्य और प्रेरक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंच, शिक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताएं और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पोषण, स्वास्थ्य और विशेषकर बच्चों एवं माताओं के सशक्त विकास के महत्व को व्यापक रूप से समझाना था। यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देश और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार खाती के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और विशेषज्ञों ने बच्चों और महिलाओं के संतुलित पोषण, आहार संबंधी जागरूकता, स्वास्थ्य सुविधाओं और पोषण संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों को बताया गया कि पोषण ही समाज की स्वास्थ्य-सम्पन्नता और मजबूत भविष्य की कुंजी है। कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों ने बच्चों के लिए पोषणयुक्त आहार और स्वास्थ्य जांच संबंधी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी दिखाई। साथ ही महिलाओं को पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिनमें पोस्टर प्रदर्शनी, समूह चर्चा और सन्देशमुलक प्रदर्शन शामिल थे। शिक्षक और महिला कार्यकर्ताओं ने बच्चों और महिलाओं को सही पोषण, नियमित स्वास्थ्य जांच और साफ-सफाई के महत्व को समझाने के लिए विशेष प्रयास किए।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments