दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत ने समय सीमा की बैठक के दौरान मंगलवार कहा कि बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीयन कार्य को नियमित तौर पर तेजी के साथ करने सहित अद्यतन प्रगति लायी जाए। इस दिशा में खेल एवं युवा कल्याण, शिक्षा विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समन्वित रूप से पंजीयन कार्य को सुनिश्चित कर आशातीत प्रगति लायी जाए।वहीं जिले में आयुष्मान भारत कार्ड पंजीयन एवं वय वंदन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों का पंजीयन शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए।कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, नगरीय निकाय एवं अन्य विभागों की प्रगति की जानकारी ली और शासन की योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन पर जोर दिया। बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की भी विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक में सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

Comments