दंतेवाड़ा : चार पहिया इनोवा वाहन पर 6 लड़कों द्वारा स्टंट करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था।जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के द्वारा संज्ञान में लेते हुए यातायात पुलिस दंतेवाड़ा को उक्त वाहन को पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा यातायात प्रभारी प्रहलाद साहू और और टीम ने उक्त गाड़ी को पतासाजी किया तो गाड़ी दंतेवाड़ा का ही होना पाये जाने से तुरंत वाहन मालिक की संपर्क कर गाड़ी को कब्जे में लेकर मंगलवार मोटर व्हीकल एक्ट की धारा - 184, , 119 177, 21(6), 194(B) के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर तीन हजार एक सौ रुपये का समन शुल्क लिया गया।साथ ही यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा आम जनमानस और खास कर युवा वर्ग को अपील किया गया कि यातायात नियमों का पालन करें और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
Comments