रायगढ़ : सक्ती जिले में स्थित आरकेएम पावर प्लांट मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां एक लिफ्ट के गिरने से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।कई घायलों को तत्काल फोर्टिस अस्पताल (रायगढ़) ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
मिली जानकारी के अनुसार लिफ्ट से कुछ मजदूर दूसरी मंजिल पर जा रहे थे। लिफ्ट को कुल 75 मीटर की ऊंचाई तक जाना था, लेकिन यह 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचते ही तकनीकी खराबी के चलते नीचे आ गिरी। इसमें कुल 9 लोग सवार थे। हादसे में मौके पर ही दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया, जबकि 7 अन्य घायलों को तत्काल फोर्टिस अस्पताल (रायगढ़) ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
Comments