सक्ती में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया

सक्ती में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया

 सक्ती : वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह प्रति वर्ष 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक मनाया जाता है। इस वर्ष " वन्यजीव एवं मानव सहअस्तित्व" इस विषय पर आधारित वन्यजीव संरक्षण सप्ताह मनाया गया।  वनमण्डलाधिकारी, जांजगीर-चाम्पा सक्ती के मार्गदर्शन में JBDAV हा. से. स्कूल सक्ती के विद्यार्थियों के द्वारा वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के इस वर्ष की थीम वन्यजीव एवं मानय सहअस्तित्य पर आधारित निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ वनरक्षक प्रशिक्षण शाला सक्ती में भी अनुदेशक के निर्देशन में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। दिनांक 08.10.2025 को वनरक्षक प्रशिक्षण शाला में आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगिता उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

JBDAV विद्यालय सक्ती में आयोजित प्रतियोगिता में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आँकार साहू, द्वितीय स्थान अक्लीना खान, तृतीय स्थान अमिषा पटेल, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भुवनेश्वरी पटेल, द्वितीय स्थान छाया यादव, तृतीय स्थान हर्षिता बरेठ ने प्राप्त किया। वहीं वन विद्यालय सक्ती में वनरक्षक प्रशिक्षणार्थियों के बीच हुई भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विवेक ठाकुर, द्वितीय स्थान सोनल पाण्डेय, तृतीय स्थान अरुण सिंह तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल प्रसाद वर्मा, द्वितीय स्थान तिजाऊ राम नेताम, एवं तृतीय स्थान दिलेश्वरी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवेन्द्र साहू, अनुदेशक/उपवनमण्डलाधिकारी, सक्ती,  छोटेलाल डनसेना सहायक अनुदेशक, जितेन्द्र कुमार कंवर, वनपरिक्षेत्र अधिकारी सक्ती, गोपाल प्रसाद खैरवार परिक्षेत्र सहायक, बृजभूषण सिंह कंदर वनपाल,  सुखदेव बिराट वनपाल, साथ ही वनरक्षक प्रशिक्षण शाला एवं वन परिक्षेत्र सक्ती के समस्त वनरक्षक स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में JBDAV विद्यालय सक्ती की ओर से शिक्षकद्वय राजेश पटेल एवं सुशीला साहू उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द शरण शर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments