परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा- विकासखण्ड मुख्यालय छुरा अंतर्गत ग्राम कोठीगांव में एक बार फिर तेंदुए के द्वारा हमले की घटना सामने आई है। बता दें कि 8 अक्टूबर को कोठीगांव निवासी महिला हेमलता गोंड़ अपने खेत में छतर मड़ाई रोड तरफ काम करने गई थी जहां पर जंगल की ओर से तेंदुए निकल कर महिला के ऊपर अचानक हमला कर दिया जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई। जिसके बाद महिला को ग्रामीणों और वन विभाग की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा पहुंचाया गया। जहां बताया जा रहा कि महिला के सिर और कान के नीचे टांगें लगे हैं।
वहीं कोठीगांव क्षेत्र की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से लगातार तेंदुए के द्वारा ग्रामीणों पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। हालांकि वन विभाग के द्वारा के द्वारा ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी जाती है वहीं तेंदुए की मानिटरिंग भी की जाती है लेकिन ग्रामीणों की भी मजबूरी है कि आखिर खेत नहीं जाने से उनके धान की फसल का काम बिना देखरेख का कैसे संभव हो पायेगा। हालांकि घायल महिला की स्थिति अभी ठीक बताई जा रही है।
Comments