पाटन : नगर पंचायत पाटन में दुकान किराया टेंडर प्रक्रिया में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को आवेदकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन ने पारदर्शिता को दरकिनार करते हुए गुपचुप तरीके से 37 दुकानों का आबंटन कर दिया, जिससे अन्य पात्र आवेदक ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत पाटन में नए दुकानों के आबंटन की प्रक्रिया गुपचुप तरीके से संचालित की गई, जिसमें पसंदीदा लोगों को दुकानें आवंटित कर दी गई हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
इस अनियमितता और मनमानी के विरोध में आज कांग्रेसजनों एवं आवेदकों द्वारा दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि इस पूरे आबंटन प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए। और नई प्रक्रिया समस्त आवेदकों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से की जाए।
Comments