शेयर मार्केट में लौटी तेजी, टाटा स्टील और एचसीएल टेक में उछाल

शेयर मार्केट में लौटी तेजी, टाटा स्टील और एचसीएल टेक में उछाल

नई दिल्ली: एक दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को शेयर मार्केट में तेजी लौट आई। मिडिल ईस्ट में शांति बहाल होने और विदेशी निवेशकों के लौटने की उम्मीद के बीच आईटी, मेटल और फार्मा स्टॉक्स में तेजी से शेयर बाजार पॉजिटिव बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स 398.44 अंक यानी 0.49 फीसदी तेजी के साथ 82,172.10 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 135.65 अंक यानी 0.54 फीसदी तेजी के साथ 25,181.8 अंक पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 में 0.97 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.61 फीसदी तेजी रही।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में एक फीसदी से अधिक तेजी आई। ऑटो, बैंक, एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी तेजी रही। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और सन फार्मा के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, मारुति और भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

विदेशी बाजारों का हाल

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 81.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कम्पोजिट उल्लेखनीय रूप से लाभ में रहे जबकि हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23% टूटकर 66.08 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सेंसेक्स में बुधवार को 153.09 अंक की गिरावट आई जबकि एनएसई निफ्टी 62.15 अंक नुकसान में रहा था।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments