क्यों रोहित से छीनी गई कप्तानी? सामने आ गई सच्चाई

क्यों रोहित से छीनी गई कप्तानी? सामने आ गई सच्चाई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है। गिल की कप्तानी में रोहित शर्मा और विराट कोहली मैच खेलने वाले हैं, जो फैंस के लिए हैरानी की बात है।हर किसी के मन में केवल ये ही सवाल है कि आखिर रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया गया और क्या रोहित शर्मा से पहले इस मामले में बातचीत की गई थी?

क्यों रोहित से छीनी गई कप्तानी?

फैंस के मन में ये सवाल तब से है जब से शुभमन गिल को वनडे की कप्तानी सौंपी गई है, लेकिन इसका जवाब अब तक नहीं मिल पाया है। ना चयनकर्ताओं की तरफ से ये बताया गया है कि रोहित शर्मा से कप्तानी क्यों छीनी गई और ना ही टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। वहीं, रोहित शर्मा ने इस पर अब तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन नए कप्तान गिल ने जरूर इस बारे में बात की है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

गिल को नहीं पता था कप्तानी के बारे में

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेस्ट और वनडे के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि उन्हें इसके बारे में इल्म नहीं था कि उन्हें वनडे की कप्तानी मिलने वाली है। हालांकि, टीम के ऐलान से ठीक पहले उन्हें इसके बारे में पता चल गया था। अगर इस हिसाब से देखें तो अजीत अगरकर ने पहले ही ये सोच लिया था कि रोहित को कप्तानी से हटाना है।

अजीत अगरकर और गिल के बीच हुई डील

गिल की बात सुनकर रोहित शर्मा के फैंस और भी ज्यादा भड़क गए हैं। फैंस का मानना है रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने का ये अजीत अगरकर और शुभमन गिल की सोची-समझी प्लानिंग है। दोनों के बीच पहले ही कप्तानी को लेकर डील हो चुकी थी, लेकिन इसके बारे में दोनों ने किसी को जानकारी देना जरूरी नहीं समझा। हालांकि, फैंस के दावों में कितनी सच्चाई है ये गिल, अगरकर और रोहित ही जानते होंगे।

रोहित की पीठ पीछे बना प्लान

इतना ही नहीं, फैंस को ये भी लगने लगा है कि रोहित शर्मा के पीठ पीछे कप्तानी का प्लान बनाया गया है और उन्हें इसके बारे में जानकारी तक नहीं दी गई है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि अगर ये फैसला पहले ही हो चुका था तो रोहित शर्मा को इसके बारे में जानकारी क्यों नहीं दी गई? और अगर दी भी गई तो रोहित शर्मा अब तक इस मुद्दे पर चुप क्यों बैठे हैं? ऐसे में अब खुद रोहित शर्मा ही इस बारे में बता पाएंगे कि क्या उन्हें ये पहले से पता था या नहीं।

गिल की कप्तानी में RO-KO

ये कहना अब गलत नहीं होगा कि भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत हो गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज अब युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि टीम में किस तरह से संतुलन बैठने वाले है। दोनों दिग्गजों का अनुभव गिल के काफी काम आने वाला है।

ये भी पढ़े : राजधानी रायपुर में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई,10 एकड़ जमीन पर तोड़फोड़

रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर पड़ेगा असर

वहीं, कप्तानी से हटने के बाद अब रोहित शर्मा के पास खास मौका है कि वह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करें और उसमें सुधार करें। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी। उनका प्रदर्शन ही तय करेगा कि वह आगामी 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेल पाएंगे या नहीं। इसलिए वह इस सीरीज में अपना प्रदर्शन अच्छा रखने का पूरा प्रयास करते नजर आने वाले हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments