सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम लहपटरा में एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मकतुल युवक रविदास वल्द स्व0 फेंकू दास उम्र 35 वर्ष जाति पनिका 8 अक्टूबर दिन बुधवार की रात साडी का फंदा बना अपने घर मयार में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। बताया जा रहा है युवक खाना खाने के बाद सोने चला गया और अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
रात तकरीबन दो बजे मृतक की पत्नी दरवाजा धकेल कर कमरे के अंदर घूसी तो युवक फांसी के फंदे पर झूलता नज़र आया। युवक फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था । घटना की इतिला थाने में दी गई । लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मक़तूल ने खुद कुशी क्यों ?की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम हो सकेगा। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है ।
Comments