दंतेवाड़ा : जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देशन में लगातार नक्सल गश्त व सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा हैं।इसी अभियान के अंतर्गत नक्सलियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी हैं।मंगनार रोड के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति की मुखबिर सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुंभकार के नेतृत्व में निरीक्षक संजय ऊरसा के हमराह थाना बारसूर,डीआरजी एवं सीआरपीएएफ का संयुक्त बल मौके पर रवाना हुआ।मौके पर 06 संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास किया,जिन्हें घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया।पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बताए एवं नक्सली गतिविधियों में शामिल होने की बात स्वीकार की।
Comments