परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : विकासखण्ड कबड्डी संघ छुरा के खिलाड़ियों ने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव से छुरा नगर स्थित विश्राम गृह में मुलाकात करते हुए अपना मांग पत्र सौंपा। कबड्डी खिलाड़ियों ने कहा कि हमारे द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हैं वहीं इस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है। लेकिन कबड्डी मेट की कमी होने के चलते हमें इस खेल में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं कबड्डी मेट हो जाने से हम और भी अच्छा इस खेल में आगे बढ़ सकते हैं। जिसके लिए उन्होंने विधायक को मांग पत्र सौंपा,जिस पर विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि मैं स्वयं एक खेल शिक्षक के रूप में कार्यरत रहा और जीवन में खेल का महत्व को समझता हूं चुंकि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संसाधन की के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं बहुत जल्द ही कबड्डी संघ को मेट प्रदान हेतु आश्वासन भी दिया।

Comments