संघ शताब्दी वर्ष में गुरु घासीदास बस्ती में विजयादशमी उत्सव संपन्न

संघ शताब्दी वर्ष में गुरु घासीदास बस्ती में विजयादशमी उत्सव संपन्न

कवर्धा टेकेश्वर दुबे :  6 अक्टूबर 2025, सोमवार 5 अक्टूबर 2025 रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कवर्धा नगर, बस्ती क्रमांक - 04 गुरुघासीदास बस्ती पाली पारा हाईस्कूल में  विजयादशमी उत्सव पथ संचलन तथा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  मुरली सिंह जी (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने स्वयंसेवकों को संघ  स्थापना के 100 वर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनहरण बर्वे  ने कहा कि प्रभु श्री राम हमारे आदर्श है, श्री राम ने रावण के अहंकार को समाप्त किया  उनके द्वारा किए गए कार्य को आदर्श मानकर हम जीवन को धन्य बना सकते तथा इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी को 100 वर्ष पुर्ण कर लिया है। परमपूज्य डॉ हेडगेवार जी ने 1925 में  जिस संघ की स्थापना किया था, संघ ने प्रतिबंध देखें है, अनेक कठिनाई भी देखी है पर अपने राष्ट्र सेवा के निश्चित ध्येय पर संघ कभी भ्रमित नहीं हुआ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा 
 शताब्दी वर्ष पर हम सभी स्वयंसेवकों को पंच प्रण के विषय समाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, स्वबोध, जल एवं पर्यावरण संरक्षण तथा नगरिक कर्तव्यबोध को अपने जीवन में शामिल कर भारत माता को परम वैभव के शिखर तक पहुंचाने का कार्य किया जा सकता है।कवर्धा नगर के बस्ती कमांक 04 गुरुघसीदास बस्ती में पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम में नगर सह कार्यवाह अभिषेक दुबे, बस्ती प्रमुख वीरेंद्र सिंह आदि के साथ बाल एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक उपस्थित रहे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments