जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम ने किया बचेली के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम ने किया बचेली के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण

दंतेवाड़ा : जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा विभाग के सभापति अरविन्द कुंजाम ने सोमवार बचेली क्षेत्र के विभिन्न शासकीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान पीएम श्री प्राथमिक शाला सरस्वती स्कूल बचेली, प्राथमिक शाला डीएनके–01 बचेली, आदर्श माध्यमिक शाला बचेली, कन्या माध्यमिक शाला बचेली तथा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बचेली का भ्रमण कर शिक्षण व्यवस्था, विद्यार्थियों की उपस्थिति और विद्यालयीन गतिविधियों की विस्तार से कुंजाम ने समीक्षा किया ।निरीक्षण के दौरान पीएम स्कूल बचेली में लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक पर कुंजाम ने कड़ी नाराज़गी जताई और जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जिम्मेदारी विद्यार्थियों को सीखाने की प्रक्रिया से जुड़ी है और अनुपस्थित रहना शिक्षा व्यवस्था के प्रति गंभीर लापरवाही दर्शाता हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा 

इसके अतिरिक्त,हाई स्कूल बचेली का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ विद्यालय वर्तमान में दो पाली में संचालित हो रहा हैं।कुंजाम ने विद्यालय परिसर में चल रहे नए भवन निर्माण कार्य की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए,ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण वातावरण और आवश्यक कक्षाओं की सुविधा समय पर मिल सके।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments