नगरी : ग्राम सांकरा जो नगरी विकासखंड का सबसे बड़ा गांव माना जाता है, इन दिनों अपने ऐतिहासिक नंदी चौक को लेकर चर्चा में है यह चौक वर्षों पहले ग्राम के समाजसेवी स्वर्गीय महेश सिन्हा द्वारा नंदी का स्थापना किया गया था। उस समय चौक के आसपास खुला क्षेत्र हुआ करता था, लेकिन अब धीरे-धीरे चौक के आसपास अतिक्रमण बढ़ने से नंदी प्रतिमा का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है अतिक्रमण कारियो ने पूरे नंदी भगवान को ही अतिक्रमण कर लिया जहां समाजसेवी हितेश सिन्हा द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने ग्राम पंचायत से मांग की मगर उनकी मागो को अनसुना कर दिया गया जहा असमाजिक तत्वो द्वारा नंदी के मूर्ती पर जूठे दोना पत्तल व शराब की बोतल भी रख दिया जाता था जिससे भगवान का अपमान बताते समाज सेवी ने वहा से ही नंदी भगवान को हटा दिया जिससे गाव मे अब अतिक्रमण कारियो के हौसले भी है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments