नीलकंठ कंपनी पर कार्रवाई की मांग तेज,लेडी बाउंसरों की दबंगई...युवक से मारपीट का वीडियो वायरल

नीलकंठ कंपनी पर कार्रवाई की मांग तेज,लेडी बाउंसरों की दबंगई...युवक से मारपीट का वीडियो वायरल

कोरबा : कोरबा में महिला बाउंसरों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट का वायरल हुआ है. यह घटना कुसमुंडा क्षेत्र में स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी नीलकंठ के परिसर में हुई, जहां भूविस्थापितों के साथ विवादों को निपटाने के लिए महिला बाउंसरों की तैनाती की गई थी.वायरल वीडियो में महिला बाउंसरों को एक व्यक्ति को पीटते और घसीटते हुए देखा जा सकता है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महिला बाउंसरों को एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है. कंपनी का कहना है कि युवक नशे में था और मारपीट की, जबकि युवक का आरोप है कि उसे परेशान किया जा रहा है. वायरल वीडियो के बाद युवक पर एफआईआर दर्ज की गई है और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. यदि कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

पहले भी लेडी बाउंसर का वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले लेडी बाउंसर के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था जहां अब एक नया वीडियो युवक के साथ अभद्रता का वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद गार्ड की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा 

घटना के बाद कुसमुंडा महतारी अंगना में बैठक संपन्न हुआ. इसमें प्रमुख बाते रखी गई कुसमुंडा SECL के अंदर आउटसोर्सिंग कंपनी नीलकंठ द्वारा बाहरी व्यक्ति की भर्ती और स्थानीय की उपेक्षा कर रही है, जिसका सभी लोगों ने विरोध किया. साथ ही नीलकंठ कंपनी द्वारा महिला बाउंसर रखने का भी भारी विरोध किया गया और जल्द ही बड़े आंदोलन करने की बात कही गई. बैठक में प्रमुख रूप से विनोद सारथी, कैलाश साहू, गोविंदा सारथी और अनेकों संगठन प्रमुख उपस्थित थे.

पीड़ित युवक समीर पटेल ने बताया कि भू स्थापित जटराज का रहने वाला और पिछले 3 सालों से नीलकंठ कंपनी में पीसी मशीन में हेल्पर का काम कर रहा है. कंपनी ने उसका प्रमोशन करने की बात कही थी, लेकिन अब लगातार घुमाया जा रहा है. इसी बात को रखने के लिए वह ऑफिस पहुंचा था, जहां लेडी बाउंसरों ने उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई लोगों ने नीलकंठ कंपनी के ऊपर तमाम आरोप लगा है. वहीं लेडी बाउंसरों पर जिस तरह से एक के बाद एक अभद्रता का वीडियो सामने आ रहा है, उसे लेकर उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने इस मामले में एक इंस्टाग्राम कमेंट किया है.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments