सरगुजा : थाना क्षेत्र लखनपुर के अंतर्गत नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 02 झिनपुरी पारा में 12अक्टूबर दिन रविवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने दो सुने मकानों से सामान चोरी कर ले गये। वार्ड वासियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विजय नारायण पांडेय पिता स्व0रूद्र प्रसाद पाण्डेय तथा काशी नाथ साहू दोनों निवासी झिनपुरीपारा इनके मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए घर के अंदर रखे सामान ले उड़े। 13अकटूबर सोमवार की सुबह आसपड़ोस के लोगों ने देखा कि विजय नारायण पांडेय के मकान के मुख्य द्वार का ताला टुटा हुआ है तथा दरवाजा खुला हुआ है ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा
विजय नारायण पांडेय अपने पुत्र के साथ अम्बिकापुर में रहते हुये लखनपुर आना जाना करते हैं। घटना की रात घर में कोई नहीं था लोगों ने चोरी होने की शंका पर फोन के जरिए से विजय नारायण पांडेय को जानकारी दी ने लखनपुर आकर चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज कराया है। बताया जा रहा है अज्ञात चोर बर्तन कपड़े चोरी कर ले गये हैं। विजय पांडेय के मकान से लगे कुछ दूरी पर पड़ोसी में काशी नाथ साहू के मकान में भी अज्ञात चोरो ने चोरी करने के नियत से घूसा परन्तु क्या क्या सामाऩो की चोरी हुई है स्पष्ट नहीं हो सका है। वार्ड वासियों का बताना है कि अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के केबल को तोड कर क्षति ग्रस्त कर दिया है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लखनपुर पुलिस जांच करने जुटी हुई है।

Comments