पुरानी रंजिश के कारण हत्या का प्रयास, के फरार आरोपी गिरफ्तार

पुरानी रंजिश के कारण हत्या का प्रयास, के फरार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर :  दिनांक 25.05.2025 के लगभग दोपहर 01.40 बजे के नागेश्वर नगर उर्मिया मार्केट के पास अपने मुतर्जरर लव साहु अपने अन्य साथीयो के साथ बैठा था उसी समय लव साहु पानी पाउच लेने जा रहा हु बोलकर वहां से चला गया कुछ ही देर मे लव साहु ने बचाओ बचाओ कहकर चिल्लाया , जहा लव साहु खुन से लथपथ रोड मे पडा था जिसे किसी ने पेट के दाहिने तरफ पीठ में 4-5 जगह मारकर चोट पहुचाया था। जिसे तत्काल इलाज के लिए एन के डी अस्पताल ले जाकर ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। रिपोर्ट पर थाना उरला में अपराध क्र 102/25 धारा 190,191(3),109(1) बी एन एस दर्ज कर विवेचना में लिया गया दौरान जांच के तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पता चला कि रेहान खान जुबैर, तुफानअली, सोएब, मोह. सैफ एवं उनके अन्य साथी सभी ने मिलकर पुरानी रजिश के कारण चाकु से जान से मारने की नीयत से लव पेट पीट में 4-5 जगह वार कर चोट पहुंचाया है। दौरान विवेचना के आरोपी रेहान खान को दिनांक 26.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा 

तथा अन्य फरार आरोपीगण के विरूध्द धारा 193(9) बी एन एस एस के तहत विवेचना जारी रखते हुए अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर के निर्देशन पर आॅपरेशन निश्चय के तहत विशेष अभियान के तहत के दिनांक 11.10.2025 को तडके सुबह चेंकिग के दौरान प्रकरण के फरार आरोपीयो के घर दबिश दिया जिसमें सभी फरार आरोपीगण को पकड़ा गया , l ,पूछताछ पर सभी ने घटना करना स्वीकार किया आरोपी सोएब अहमद द्वारा घटना में प्रयुक्त एक लडकी का स्टीक एवं आरोपी मोह. सैफ उर्फ मारूफ द्वारा घटना में प्रयुक्त एक लोहे का बटनदार चाकू जप्त किया गया, प्रकरण के आरोपीगण 01 सोहेब अहमद पिता रफीक अहमद उम्र 20 साल साकिन गाजी नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर 02 मोह. सैफ उर्फ मारूफ अनवर राईन पिता मोह. निसार अहमद उम्र 19 साल साकिन दुर्गा नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर 03 मोह. जुनैद राईन पिता फारूक अब्दुला उम्र 21 साल साकिन गाजी नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर 04 तुफान अली उर्फ दानिश अली पिता कल्लन अली उम्र 22 साल साकिन गाजी नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर के विरूध्द प्रर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

नाम आरोपीगण
01. सोहेब अहमद पिता रफीक अहमद उम्र 20 साल साकिन गाजी नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर
02. मोह. सैफ उर्फ मारूफ अनवर राईन पिता मोह. निसार अहमद उम्र 19 साल साकिन दुर्गा नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर
03. मोह. जुनैद राईन पिता फारूक अब्दुला उम्र 21 साल साकिन गाजी नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर
04. तुफान अली उर्फ दानिश अली पिता कल्लन अली उम्र 22 साल साकिन गाजी नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर
जप्त सम्पत्ति
घटना में प्रयुक्त एक लडकी का स्टीक एवं एक लोहे का बटनदार चाकू









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments