बिलासपुर में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर : जिले में नशे और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का सख़्त अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह के निर्देश पर चल रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत रविवार और सोमवार को पचपेड़ी और कोनी थाना क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। पचपेड़ी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बाइक से शराब ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में विनोद पाटले (25 वर्ष) और चंद्र प्रकाश रात्रे (27 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है और इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

वहीं कोनी थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान आरिफ़ मोहम्मद (24 वर्ष), निवासी महामाया पारा घुटकू, और दवाई दुकान संचालक निशांत गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 698 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल, एक स्विफ्ट कार, मोबाइल फोन और ₹300 नकद जब्त किए। इनकी अनुमानित कीमत कुल ₹3,14,837 है। पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में संज्ञेय अपराध दर्ज कर तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस अभियान का उद्देश्य जिले में नशे और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकना और समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा 

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि जिले में नशा और अवैध शराब पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध शराब निर्माण, तस्करी या नशीले पदार्थों की जानकारी तुरंत अपने नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें। पुलिस टीम की सतर्कता और सक्रियता से नागरिकों में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है। पचपेड़ी और कोनी में की गई कार्रवाई से यह संदेश गया है कि बिलासपुर पुलिस अवैध शराब और नशीले पदार्थों के कारोबार पर कोई भी समझौता नहीं करेगी। इस अभियान के तहत जिले के अन्य थानों में भी लगातार गश्त, छापेमारी और निगरानी जारी है। पुलिस ने कहा कि अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में ऐसी कार्रवाई और तेज़ की जाएगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments