बीजेपी ने बिहार में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की,नौ महिला उम्मीदवार मैदान में

बीजेपी ने बिहार में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की,नौ महिला उम्मीदवार मैदान में

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की ओर से 71 नाम जारी किए गए हैं। खास बात यह है कि इनमें से 9 महिलाएं हैं, जिन्हें टिकट दिया गया है।बता दें कि बीजेपी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत नौ महिलाओं को पहली सूची में जगह दी है। इसमें सात महिलाएं निवर्तमान विधायक हैं।

बीजेपी की पहली सूची में जिन 71 प्रतियाशियों को टिकट दिया गया है, उनमें बेतिया से रेणु देवी, परिहार से गायत्री देवी, नरपतगंज से देवंती यादव, किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा से कविता देवी, औराई से रमा निषाद, वारसलिगंज से अरुणा देवी और जमुई से श्रेयसी सिंह को मैदान में उतारा है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा 

अजय निषाद की पत्नी को दिया टिकट

सूची में पहली बार प्रत्याशी बनाई गई रमा निषाद को औराई से पूर्व मंत्री एवं निवर्तमान विधायक रामसूरत राय टिकट काटकर जगह दी गई है। रमा निषाद मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी है, साथ ही वो हाजीपुर मुख्य पार्षद भी रही है।

लगातार तीन चुनाव से हार रही स्वीटी सिंह पर फिर से विश्वास करके उन्हें किशनगंज से लड़ने का मौका दिया है। जमुई की निवर्तमान विधायक श्रेयसी सिंह लगातार तीसरी बार मैदान में उतर रही हैं। 

गायत्री देवी को भी फिर से मौका

अररिया जिले के नरपतगंज से निवर्तमान विधायक जयप्रकाश यादव का टिकट काटकर पूर्व विधायक देवंती यादव को मौका दिया है। परिहार से निवर्तमान विधायक गायत्री देवी को पार्टी ने फिर से मौका दिया है।

ये भी पढ़े : रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक,मिलेंगे जबरदस्त फायदे

2020 के विधानसभा चुनाव में मामूली वोट से जीतीं एवं संगठन के प्रति समर्पित रहें दिवंगत पूर्व मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र में भारी विरोध के बावजूद टिकट बचाने में सफल रही हैं। सबसे बुजुर्ग महिला नेत्री एवं निवर्तमान मंत्री रेणु देवी भी बेतिया से फिर से टिकट पा गई है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments