अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 11 वाहन जब्त

अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 11 वाहन जब्त

बिलासपुर :  जिले में अवैध खनन और रेत के गैरकानूनी परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर खनिज विभाग ने सोमवार को व्यापक अभियान चलाकर जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान कुल 11 वाहन जब्त किए गए हैं, जो बिना वैध पास और अनुमति के रेत का परिवहन कर रहे थे।

जोगीपुर और रतनपुर में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
जानकारी के अनुसार, खनिज विभाग की टीम ने सबसे पहले जोगीपुर और रतनपुर क्षेत्र में कार्रवाई की। यहां से तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत से भरी हुई पकड़ी गईं। सभी वाहनों को पुलिस थाना रतनपुर की अभिरक्षा में रखवाया गया है। टीम ने बताया कि ये वाहन बिना किसी वैध परिवहन अनुमति के रेत ढो रहे थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा 

अशोक नगर और बिरकोना से भी वाहन जब्त

विभाग की अगली कार्रवाई अशोक नगर क्षेत्र में हुई, जहां दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया। ये वाहन भी अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे थे। वहीं, बिरकोना क्षेत्र से एक हाइवा वाहन पकड़ा गया, जो भारी मात्रा में रेत लेकर जा रहा था। जब्ती के बाद इन वाहनों को सरकंडा और कोनी थाना में जमा किया गया है।

लमेर क्षेत्र में पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत से लदी मिलीं

इसी क्रम में लमेर क्षेत्र में भी खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। यहां जांच के दौरान पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत से लदी पाई गईं। सभी वाहनों को जब्त कर पुलिस थाना कोटा के सुपुर्द किया गया है। इस कार्रवाई के बाद विभाग ने संबंधित वाहन मालिकों और संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

लगातार जारी रहेगा अवैध खनन विरोधी अभियान

 उप संचालक, खनिज विभाग ने बताया कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग की टीमें अलग-अलग इलाकों में नियमित निरीक्षण कर रही हैं और जहां भी अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलेगी, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

 कलेक्टर ने दी सख्त चेतावनी

 कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस अभियान को लेकर स्पष्ट कहा है कि “अवैध खनन में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वाहन मालिक हों या खदान संचालक, सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रात के समय भी निगरानी बढ़ाई जाए और खनिज परिवहन पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस के साथ समन्वय बनाया जाए।

 लगातार निरीक्षण में जुटी टीमें

 खनिज विभाग की संयुक्त टीम फिलहाल जोगीपुर, रतनपुर, अशोक नगर, सरकंडा, बिरकोना, निरतु, घुटकू, लमेर और लारिपारा क्षेत्रों में लगातार गश्त और निरीक्षण कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि कई स्थानों पर रेत भंडारण की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से जिले में अवैध खनन और रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन का कहना है कि पर्यावरण और नदी तटों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवैध रेत खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments